किस सेमेस्टर में विदेश जाएंगे छात्र? (Delhi University New Plan)
कमेटी ने सिफारिश की है कि 2022-23 के बाद छात्रों के पास आखिरी सेमेस्टर में विदेश जाकर पढ़ने का विकल्प रहेगा। नियमों के अनुसार, 2022-23 शैक्षणिक वर्ष से दिल्ली विश्वविद्यालयों में नामांकित स्नातक छात्रों को सातवें सेमेस्टर के दौरान एक विदेशी विश्वविद्यालय में अध्ययन करने की अनुमति होगी।
क्रेडिट के आधार पर छात्रों को मिलेगी डिग्री
डीयू (Delhi University) के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को डिग्री दिए जाने से पहले विदेश संस्थानों में उनके द्वारा अर्जित किए क्रेडिट को भी ध्यान में रखा जाएगा। छात्रों को न्यूनतम 12 क्रेडिट और अधिकतम 26 क्रेडिट दिया जाएगा। हालांकि, इस पाठ्यक्रम को शुरू करने से पहले यूनिवर्सिटी को बहुत सी चीजों पर विचार करना होगा जैसे कि पाठ्यक्रम का स्वरूप क्या होगा, शुल्क कितना तय किया जाएगा आदि। वहीं इस कमेटी ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की भी सिफारिश की है। इसके तहत आर्थिक रूप से गरीब परिवार से आने वाले मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इसी के