scriptAmazon Scholarship: अमेजन दे रहा भारत की महिला स्टूडेंट को 2 लाख की स्कॉलरशिप, हिंदी सहित इन भाषा वालों को फायदा | Amazon Announces 500 Scholarships for female computer science Student | Patrika News
शिक्षा

Amazon Scholarship: अमेजन दे रहा भारत की महिला स्टूडेंट को 2 लाख की स्कॉलरशिप, हिंदी सहित इन भाषा वालों को फायदा

Amazon Scholarship: Amazon Scholarship: प्रतिष्ठित ब्रांड अमेजन ने दिल्ली में ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी की। इस कार्यक्रम के जरिए भारत के 8 राज्यों के छात्रों को ट्रेनिंग दी गई।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 03:36 pm

Shambhavi Shivani

Amazon Scholarship
Amazon Scholarship: प्रतिष्ठित कंपनी अमेजन ने दिल्ली में ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी की। इस कार्यक्रम के जरिए भारत के 8 राज्यों के 272 जिलों में 3 मिलियन सरकारी स्कूलों के छात्रों और 20 हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टियर 2 शहरों में ग्रेड 6 और उससे ऊपर के छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। 

अमेजन दे रहा 2 लाख की स्कॉलरशिप (Amazon Scholarship) 

अमेजन के इस प्रोग्राम के तहत 500 मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह कार्यक्रम कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग या संबंधित विषयों में स्नातक कार्यक्रमों में नामांकित महिला छात्रों को 500 योग्यता-आधारित छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है। इस स्कॉलरशिप के तहत चार सालों में 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

2024 में निकली सबसे ज्यादा लोको पायलट के पद पर भर्ती, यहां देखें सभी भर्तियों की लिस्ट

छात्रों के बीच AI तकनीक को बढ़ावा देना

इस पहल के जरिए अमेजन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाली प्रत्येक महिला छात्रों को स्कॉलरशिप देने का काम करेगा। इससे शिक्षा के क्षेत्र में लिंग आधारित गैप को पाटने में मदद मिलेगी। अमेजन के इस पहल के पीछे डिजिटल शिक्षा का प्रचार प्रसार भी एक उद्देश्य है। साथ ही छात्रों को एआई व तकनीकी शिक्षा से अवगत कराना।
यह भी पढ़ें

IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, यहां देखें नाम

इन भाषाओं के छात्रों को मिलेगा फायदा

यह कार्यक्रम छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उड़िया और मराठी सहित सात भारतीय भाषाओं में इंटरैक्टिव, बहुभाषी शिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान करता है। अमेजन के इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को एआई, कोडिंग तकनीक, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा आदि के बारे में बताया जाएगा। 

Hindi News / Education News / Amazon Scholarship: अमेजन दे रहा भारत की महिला स्टूडेंट को 2 लाख की स्कॉलरशिप, हिंदी सहित इन भाषा वालों को फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो