scriptफेल, फेल…चार बार फेल! पर नहीं मानी हार, इस तरह पाई सफलता, जानिए यूपी की इस IAS बिटिया की Success Story  | Success Story Of UP women Who cracked UPSC in her 5th attempt, got 199 Rank In CSE 2023, IAS Tripti Kalhans | Patrika News
शिक्षा

फेल, फेल…चार बार फेल! पर नहीं मानी हार, इस तरह पाई सफलता, जानिए यूपी की इस IAS बिटिया की Success Story 

IAS Tripti Kalhans Success Story: तृप्ति ने स्कूली दिनों में IAS अफसर बनने का सपना देखा था। हालांकि, चार प्रयासों में फेल होने के बाद उनका आत्मविश्ववास डगमगा गया। लेकिन अपने आखिरी प्रयास में उन्होंने AIR 199 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।

नई दिल्लीAug 18, 2024 / 10:45 am

Shambhavi Shivani

Success Story Of UP Women
IAS Tripti Kalhans Success Story: एक बच्ची जिसने बचपन में ही ठान लिया था कि यूपीएससी ही उनकी मंजिल है। लेकिन तब कहां पता था कि इस मंजिल तक पहुंचने का सफर इतना कठिन होगा। लेकिन तृप्ति कलहंस ने यूपीएससी के अलावा अपने लिए कुछ सोचा ही नहीं था तभी तो दो बार फेल होने के बाद भी बैकअप ऑप्शन पर काम करना शुरू नहीं किया बल्कि एक बार फिर से जमकर तैयारी शुरू की। तृप्ति कलहंस उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली हैं और उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में AIR 199 हासिल करके सभी को गौरवान्वित किया।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद शुरू की तैयारी (IAS Tripti Kalhans)

आईएएस तृप्ति (IAS Tripti Kalhans) की शुरुआती पढ़ाई यूपी के गोंडा जिले में स्थित एक स्कूल में हुई है। स्कूली दिनों में ही उन्होंने IAS अफसर बनने का सपना देखा था। सिर्फ सपना ही नहीं देखा था बल्कि ठान लिया था कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद वे यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगी। 12वीं की पढ़ाई के बाद तृप्ति दिल्ली आ गईं। साल 2017 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। 
यह भी पढ़ें
 

16 फ्रैक्चर और 8 सर्जरी, हड्डियां तो टूटी पर हिम्मत नहीं, राजस्थान के इस अफसर बिटिया की कहानी सुन रोक नहीं पाएंगे आंसू

पहले तीन प्रयास में हुईं बुरी तरह फेल 

यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनके सामने कई चुनौतियां सामने आई। वो एक, दो नहीं बल्कि 4 बार परीक्षा में फेल हो गई थीं। अपने पहले तीन प्रयास में तृप्ति प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाई थीं। इससे उनका आत्मविश्ववास डगमगा गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और न उम्मीद खोई। 

कड़ी मेहनत से आखिरी प्रयास में मिली सफलता (Success Story)

लगातार तीन सालों तक बिना किसी गाइडेंस के यूपीएससी परीक्षा की तैयारी (UPSC Exam Preparation) करना बहुत बड़ी बात थी। प्रीलिम्स तक नहीं निकाल पाने की वजह से वह सेल्फ डाउट से घिर गई थीं। यही नहीं परिवार वाले भी दबाव डालने लगे थे। ऐसे में तृप्ति के लिए करो या मरो वाली स्थिति हो गई थी। चौथे प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने एग्जाम साइकिल से ब्रेक लेने का फैसला लिया। 
यह भी पढ़ें
 

बचपन में चराती थीं भैंस, इस काम के लिए परिवार ने बनाया दबाव, लेकिन जुनून ऐसा कि 2015 में क्रैक किया UPSC

क्या है आईएएस तृप्ति का सक्सेस मंत्र ( IAS Tripti Kalhans Success Mantra)

एक साल के इस ब्रेक ने तृप्ति को उनका खोया हुआ आत्मविश्ववास लौटा दिया। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को समझा और अपनी गलतियों पर काम किया। ब्रेक के बाद उन्होंने 5वें प्रयास में परीक्षा पास कर ली। IAS तृप्ति कलहंस ने एआईआर 199वीं रैंक के साथ 2023 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर ली। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “ जब जिंदगी में अच्छे दिन आते हैं, तब समझ में आता है कि भगवान जी ने हमें इतने कष्ट क्यों दिए।” वह सभी यूपीएससी अभ्यर्थियों को सुकून और खुद पर भरोसे के साथ तैयारी करने की सलाह देती हैं। 
IAS Tripti Kalhans Success Mantra

क्या था उनका ऑप्शनल विषय (UPSC Optional Subject)

तृप्ति को यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में कुल 976 अंक मिले थे, जिसमें लिखित परीक्षा में 796 अंक और पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में 180 अंक मिले थे। तृप्ति का ऑप्शनल सब्जेक्ट (UPSC Optional Subject) एंथ्रोपोलॉजी यानी मानवशास्त्र था, जिसमें पहले पेपर में उन्हें 130 मार्क्स और दूसरे पेपर में 148 मार्क्स मिले थे। वहीं, निबंध में उन्हें कुल 117 मार्क्स मिले थे। 

Hindi News / Education News / फेल, फेल…चार बार फेल! पर नहीं मानी हार, इस तरह पाई सफलता, जानिए यूपी की इस IAS बिटिया की Success Story 

ट्रेंडिंग वीडियो