एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (
SRMJEEE ) 2021 Phase 2 के आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पूर्व निर्धारित तिथि और समय की जांच कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे 20 जून, 2021 तक परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। SRMJEEE 2021 चरण 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है। इन पाठ्यक्रमों का संचालन एसआरएम आईएसटी चेन्नई (कट्टानकुलथुर, वडापलानी, रामपुरम और एनसीआर ), एसआरएम विश्वविद्यालय सोनीपत हरियाणा और एसआरएम विश्वविद्यालय एपी आंध्र प्रदेश में किए जाते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार SRMIST की आधिकारिक वेबसाइट application.srmist.edu पर जाए। SRMJEEE 2021 चरण 2 ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें। साइन अप प्रक्रिया को पूरा करें और क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। SRMJEEE आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें।SRMJEEE 2021 चरण 2 परीक्षा के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।
Web Title: SRMJEEE 2021 Phase 2 Postponed Now Exam On June 29 And 30