School Holiday: कब तक रहेगी छुट्टी?
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। जो इस साल के अंत यानी 31 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी तक रहेगा। 31 दिसंबर को मंगलवार है और 4 जनवरी को शनिवार। यानी इन 5 दिनों के अलावा 6 जनवरी को भी रविवार के कारण छुट्टी रहने वाली है। मतलब यह छुट्टी 5 दिन नहीं बल्कि 6 दिनों का होने जा रहा है।
School Holiday In Madhya Pradesh: नए साल का उठा पाएंगे आनंद
5 दिनों की छुट्टी और रविवार के कारण 6 दिनों की छुट्टी होने वाली है। जिससे छात्रों, शिक्षकों में उत्साह है। राज्य में हर साल शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाती है। इस साल भी विभाग ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। 1 जनवरी को लगाकर छुट्टी देने से नए साल की खुशी छात्रों और शिक्षकों दोनों लिए दोगुनी हो जाती है। वैसे नए साल के अवसर पर कई राज्यों में ठंड की छुट्टी दी जाती है। अलग-अलग राज्य अपने अनुसार छुट्टी की घोषणा करते हैं।