कुल 11558 पदों पर होगी भर्ती (RRB NTPC Job Vacancy)
इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 8,113 पदों पर ग्रेजुएट लेवल के लिए भर्ती होगी और 3,445 पदों पर यूजी लेवल के कैंडिडेट्स की। दोनों ही पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस एक जैसा है, जिसमें दो स्तरीय CBT मोड की परीक्षा और कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) शामिल है।
Interview के आधार पर AIIMS में पाएं नौकरी, झटपट करें आवेदन
इस तारीख तक लिए गए थे आवेदन
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए भर्ती प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 को शुरू की गई थी, वहीं 13 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। वहीं यूजी लेवल पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2024 को पूरी कर ली गई थी।रोज 42 Km का सफर, जॉब के साथ UPSC की तैयारी, आखिरकार बनी IPS, कुछ ऐसी है अमेठी की बेटी की कहान
अंडर ग्रेजुएट लेवल पोस्ट डिटेल्स (RRB NTPC Under Graduate Level Post Details)
- वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 2,022 पद
- अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट – 361 पद
- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 990 पद
- ट्रेन क्लर्क- 72 पद
ग्रेजुएट लेवल पोस्ट डिटेल्स (RRB NTPC Graduate Level Post Details)
- चीफ कमर्शियल कम सह टिकट सुपरवाइजर- 1736 पद
- स्टेशन मास्ट- 994 पद
- मालगाड़ी प्रबंधक- 3,144 पद
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट- 1507 पद
- सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 732 पद
ऐसे देखें एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card How To Download)
- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे इस प्रक्रिया से देखें
- रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं
- यहां एडमिट कार्ड वाले लिंकपर क्लिक करें
- यहां अपना क्रेडेंशियल डालें और एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें