scriptCSIR UGC NET 2024 में आवेदन के लिए बचे हैं बस कुछ घंटे, जल्द करें अप्लाई | today is the CSIR UGC NET 2024 aplication last date csirnet.nta.ac.in | Patrika News
शिक्षा

CSIR UGC NET 2024 में आवेदन के लिए बचे हैं बस कुछ घंटे, जल्द करें अप्लाई

CSIR UGC NET 2024 December: पहले आवेदन करने की तारीख 30 दिसंबर 2024 थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 01:04 pm

Anurag Animesh

CSIR UGC NET 2024 Application Form

CSIR UGC NET 2024 Application Form

CSIR UGC NET 2024 Application Form: सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरुरी अपडेट है कि आज यानी 02 जनवरी को इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है। जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले इसकी तारीख 30 दिसंबर 2024 थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था।
यह खबर भी पढ़ें:- 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

CSIR UGC NET 2024: ये होनी चाहिए योग्यता


CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इस इसके समकक्ष कोई डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं OBC/SC/ST/PWD/Third Gender के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत तय किया गया है। इसके साथ ही BE/B.Tech, B.Pharma/MBBS के उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य है। इस आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
महत्वपूर्ण तारीख
पूर्व निर्धारित तारीख
नई तारीख


ऑनलाइन आवेदन
30 दिसंबर 2024
2 जनवरी 2025 (रात 11: 50 बजे तक)

आवेदन शुल्क
31 दिसंबर 20243 जनवरी 2025 (रात 11: 50 बजे तक)
करेक्शन विंडो1-2 जनवरी 20254-5 जनवरी 2025 (रात 11: 50 बजे तक)

CSIR-UGC NET 2024 Exam December 2024: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्टर/लॉगिन लिंक के ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा।

जरुरी डिटेल्स के साथ अपनी आईडी लॉगिन या रजिस्टर कर लें।

जिसके बाद फॉर्म में मांगे गए जरुरी जानकारी को भर दें।
उसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।

फॉर्म भर देने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके रख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / Education News / CSIR UGC NET 2024 में आवेदन के लिए बचे हैं बस कुछ घंटे, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो