scriptइस राज्य के PM Shri School में होने जा रहा बड़ा बदलाव, बच्चों के अभिवावकों के लिए आई अहम अपडेट | Pre Primary classes like Nursery KG and LKG education will be offered in PM Shri schools of Rajasthan | Patrika News
शिक्षा

इस राज्य के PM Shri School में होने जा रहा बड़ा बदलाव, बच्चों के अभिवावकों के लिए आई अहम अपडेट

पीएम श्री स्कूल (PM Shri Schools) योजना की शुरुआत 2022 में की गई थी। इसका लक्ष्य 14500 प्राथमिक…

जयपुरNov 20, 2024 / 06:42 pm

Anurag Animesh

PM Shree School

PM Shree School

PM Shri School: राजस्थान में शिक्षा से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। अब राजस्थान में मौजूद PM Shri School में भी अब पूर्व प्राथमिक कक्षाओं ( Pre Primary Class) भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से फैसला ले लिए गया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं रेलवे में PNR, GNWL, RLWL, RAC जैसे शब्दों का फुल फॉर्म?

PM Shri School: 02 पीएम श्री विद्यालयों को किया गया सेलेक्ट


राज्य के पीएम श्री स्कूलों में Pre Primary Class को संचालित करने के लिए पहले चरण में 402 पीएम श्री विद्यालयों को सेलेक्ट किया गया है। इन चयनित स्कूलों में 3 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। नए सत्र में दाखिले के लिए प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- School Closed: नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव में प्रदूषण के कारण कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

Pre Primary Class: हफ्ते में 5 दिन होगी संचालित


PM Shri School में इन कक्षाओं का संचालन हफ्ते में 5 दिन किया जाएगा। रोजाना 4 घंटे की क्लास आयोजित की जाएगी। Pre Primary Class में दाखिले के लिए अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान रहेगा। इसमें 3 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों का दाखिला हो पाएगा। साथ ही प्रवेश में योग्य बच्चों की संख्या सीटों से अधिक होने पर चयन के लिए लॉटरी सिस्टम की मदद ली जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा का परिणाम कब आ रहा है? ये है लेटेस्ट अपडेट

PM Shri School: क्या है पीएम श्री स्कूल?


पीएम श्री स्कूल (PM Shri School) योजना की शुरुआत 2022 में की गई थी। इसका लक्ष्य 14500 प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकासित करने का है। पीएम श्री स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तैयार किया गया है। जिसमें लेटेस्ट लेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है।

Hindi News / Education News / इस राज्य के PM Shri School में होने जा रहा बड़ा बदलाव, बच्चों के अभिवावकों के लिए आई अहम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो