Bihar School Timing: शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार स्कूल 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे और 10 बजे से क्लास शुरू की जाएगी। इस 30 मिनट में स्कूल प्रार्थना के साथ ड्रेस चेक करना जैसे काम किए जाएंगे। एक क्लास 40 मिनट की होगी और दिन में कुल 8 क्लास होंगे। 10 बजकर 40 मिनट पर स्कूल की पहली घंटी बजेगी और शाम 4 बजे दिन की अंतिम घंटी बजेगी। लंच ब्रेक का समय 12 बजे से 12:40 तक तय किया गया है।
Bihar school timings change: ठंड के कारण लिया गया फैसला
शिक्षा विभाग ने यह फैसला राज्य में बढ़ती ठंड को देखकर लिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी स्कूल में बोर्ड या सेंटअप परीक्षा चल रही है तो दूसरी कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी खुश नजर आ रहे हैं।