scriptकोच्चि के CBSE स्कूलों में नहीं दिए जाएंगे नंबर बल्कि उसकी जगह अपनाया गया ये अनोखा तरीका, आपके चेहरे मुस्कान ले आएगी यह अभिनव प्रयोग | Schools in Kochi replace traditional marks system for students emojis and stars will be new grade | Patrika News
शिक्षा

कोच्चि के CBSE स्कूलों में नहीं दिए जाएंगे नंबर बल्कि उसकी जगह अपनाया गया ये अनोखा तरीका, आपके चेहरे मुस्कान ले आएगी यह अभिनव प्रयोग

Emoji System In Kochi School: स्कूल के शिक्षक ने कहा कि पारंपरिक तरीके से बच्चों को नंबर और ग्रेड देने के बजाय अगर…

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 08:03 pm

Anurag Animesh

Emoji System In Kochi School

Emoji System In Kochi School

Emoji System In Kochi School: यह खबर सुनकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन आपको बहुत अच्छा भी लगेगा और चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी। दरअसल केरल के कोच्चि के स्कूलों में कुछ अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं। कोच्चि के सीबीएसई स्कूलों में फ्री किंडरगार्डन से लेकर कक्षा 2 तक के छात्रों के प्रवेश कार्ड पर अब नंबर नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि उनकी जगह पर इमोजी और स्टार का प्रयोग किया जा रहा है। स्कूलों का यह मानना है कि इससे बच्चों को अच्छा लगेगा और साथ ही उन्हें उत्साह और आनंद मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को उनकी गतिविधि के आधार पर मूल्यांकन करने पर जोर दिया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Police Constable Result Cut Off: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम में किस कैटेगरी का कितना रहा कटऑफ?

Emoji System In Kochi School: स्कूलों का यह है कहना


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ऐसे ही स्कूल के शिक्षक ने कहा कि पारंपरिक तरीके से बच्चों को नंबर और ग्रेड देने के बजाय अगर एक स्टार या यहां तक ​​कि एक ट्रॉफी जैसे इमोजी दिए जाए तो कितना अच्छा होगा। इससे बच्चों का न सिर्फ उत्साह वर्धन होगा बल्कि उनके मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव भी छोड़ेगा। क्योंकि आज के समय में बच्चे इमोजी जैसे चीज़ों से घिरे रहते हैं। इससे बच्चों का दिमाग ज्यादा सोचने और क्रिएटिव बनने की ओर बढ़ेगा।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती में कैसे होता है Physical Test? कैसे होती है दौड़ परीक्षा, पास करने के लिए कितनी चाहिए हाइट, जानिए सबकुछ

CBSE: लिखित परीक्षा के स्थान पर एक्टिविटी हो रहा शामिल


इमोजी के साथ ही स्कूलों में पारंपरिक लिखित परीक्षा को भी ज्यादा तवज्जो नहीं देकर छात्रों के एक्टिविटी के आधार पर उनका मूल्यांकन किया जा रहा है। इस अनोखे प्रयोग में Concept Skill, Active Learning, Communication पर जोर दिया जाता है। छात्रों का मूल्यांकन उनके Project, Group Activity, Quiz जैसे एक्टिविटी से किया जाता है। शिक्षक भी छात्रों को आत्म-मूल्यांकन के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।

Hindi News / Education News / कोच्चि के CBSE स्कूलों में नहीं दिए जाएंगे नंबर बल्कि उसकी जगह अपनाया गया ये अनोखा तरीका, आपके चेहरे मुस्कान ले आएगी यह अभिनव प्रयोग

ट्रेंडिंग वीडियो