scriptएनआईएन हैदराबाद ने एमएससी कोर्स के लिए आवेदन मंगवाए | NIN Hyderabad invites applications for MSC course | Patrika News
शिक्षा

एनआईएन हैदराबाद ने एमएससी कोर्स के लिए आवेदन मंगवाए

एनआईएन (आईसीएमआर) ने अपने एमएससी (एप्लाइड न्यूट्रीशन) कोर्स के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं।

May 27, 2018 / 10:15 am

जमील खान

NIN Hyderabad

NIN Hyderabad

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन (एनआईएन) (आईसीएमआर), हैदराबाद ने अपने एमएससी (एप्लाइड न्यूट्रीशन) कोर्स के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-20 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। एडमिशन के इच्छुक व योग्य आवेदक 4 जून 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। योग्य आवेदकों का चयन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

क्या है योग्यता
एनआईएन के एमएससी (एप्लाइड न्यूट्रीशन) कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने एमबीबीएस, बीएससी (न्यूट्रीशन), बीएससी (होम साइंस), बीएससी (मुख्य विषय के तौर पर बायो केमिस्ट्री या न्यूट्रीशन के साथ), बीएससी नर्सिंग आदि कोर्सेज में से कोई एक कोर्स पास कर रखा हो। संस्थान की ओर से आयु सीमा भी तय की गई है। आवेदकों की उम्र 31 दिसंबर 2017 को 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी व एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

कैसे होगा चयन
एमएससी प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदकों का चयन एंट्रेंस टेस्ट के माक्र्स की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यह टेस्ट ऑनलाइन आयोजित करवाया जाएगा। यह ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे। यह टेस्ट 90 मिनट का होगा। आवेदकों को हर सही जवाब के लिए 1 नंबर दिया जाएगा।

ये हैं जरूरी तारीखें
संस्थान के एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक 4 जून 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। संस्थान तक फॉर्म पहुंचाने की अंतिम तारीख 5 जून 2018 तय की गई है। एंट्रेंस टेस्ट के लिए योग्य आवेदकों की घोषणा 21 जून 2018 को होगी। एंट्रेंस टेस्ट 8 जुलाई 2018 को होगा।

कैसे करें अप्लाई
आवेदक www.ninindia. org पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। 3000 रुपए की आवेदन फीस जमा करवानी है। फॉर्म और डीडी यहां भेजने हैं – Head of the Department, Extension and Training Division, National Institute of Nutrition, Tarnaka, Jamai Osmania Post, Opp. Tarnaka Metro Station, Hyderabad – 500 007

Hindi News / Education News / एनआईएन हैदराबाद ने एमएससी कोर्स के लिए आवेदन मंगवाए

ट्रेंडिंग वीडियो