script‘सपनों की उड़ान’ Career Tips : 12 वीं के बाद इस कोर्स को करने से बन जाएंगे फैशन एक्सपर्ट, लाखों में होगी कमाई | nift and nid offers fashion designing course for students nift delhi gandhinagar | Patrika News
शिक्षा

‘सपनों की उड़ान’ Career Tips : 12 वीं के बाद इस कोर्स को करने से बन जाएंगे फैशन एक्सपर्ट, लाखों में होगी कमाई

Career Tips : 12 वीं के बाद फैशन के क्षेत्र में कई सारे कोर्स हैं जो छात्र करते हैं। जैसे फैशन डिजाइनिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, फैशन मैनेजमेंट जैसे कई कोर्स हैं। जो अलग-अलग संस्थान करवाती हैं। इनमें सबसे प्रमुख है…

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 03:15 pm

Anurag Animesh

Career Tips : आज का फैशन पहले से बहुत अलग है। समय-समय पर फैशन में बदलाव होता रहता है। हर कोई ट्रेंड के हिसाब से अपने फैशन को अपडेट करता रहता है। इसलिए फैशन इंडस्ट्री पहले से बहुत बड़ी हो गई है। पिछले कुछ दशक से फैशन के क्षेत्र में करियर के भी ढ़ेर सारे ऑप्शन खुल गए हैं। देश में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, जो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करवाती है। इन कोर्सों हर साल लाखों की संख्या में छात्र एडमिशन लेते हैं। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। इस क्षेत्र में युवा अच्छी नौकरी के साथ अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- Sarkari Naukri : राजस्थान सरकार ने निकाली योगा और खेल शिक्षक के लिए वैकेंसी, मात्र 1 घंटे समय देकर कमा पाएंगे 10 हजार रुपये

Career Tips : फैशन संबंधी कई कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

12 वीं के बाद फैशन के क्षेत्र में कई सारे कोर्स हैं जो छात्र करते हैं। जैसे फैशन डिजाइनिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, फैशन मैनेजमेंट जैसे कई कोर्स हैं। जो अलग-अलग संस्थान करवाती हैं। इनमें सबसे प्रमुख है, फैशन डिजाइनिंग। इस कोर्स में किसी परिधान को कैसे बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है, इसकी पढ़ाई होती है। वहीं फैशन टेक्नोलॉजी में फैशन के अलग-अलग मशीनी पहलुओं को समझना होता है। इन कोर्सों को करने के लिए सरकारी और प्राइवेट कई कॉलेज हैं। जहां से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें :- सपनों की उड़ान : 12वीं के बाद ये Course बनाएगा “लखपति”, विदेश में मौज, लाखों की Salary

बैचलर के साथ मास्टर कोर्स भी है स्कोप


फैशन इंस्टिट्यूट की बात करें तो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी(NIFT) देश में सबसे बेहतर संस्थान है। NIFT की ब्रांच देश के कई राज्यों में हैं। इन सब में से NIFT DELHI सबसे बढ़िया संस्थान है। साथ नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन(NID) भी टॉप संस्थानों में से एक है। इसके अलावा NIFT banglore, NIFT Gandhinagar, NIFT Patna आदि हैं। बैचलर्स कोर्स के अलावा इन संस्थानों से मास्टर डिग्री भी हासिल की जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें :- America में सबसे ज्यादा इस देश के लोग हैं पढ़ें-लिखे, भारत की रैंकिंग जान चौंक जाएंगे आप

ऐसे ले सकते हैं दाखिला


NIFT और NID जैसे संस्थानों में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। इन सब संस्थानों का परीक्षा फॉर्म नवंबर-दिसंबर महीने में आती है। उसके बाद एग्जाम पास करने के बाद रैंक के अनुसार NIFT के अलग-अलग सेंटरों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। 12 वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। कोर्स पूरा करने के बाद अलग-अलग मीडिया ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिलता है।

Hindi News / Education News / ‘सपनों की उड़ान’ Career Tips : 12 वीं के बाद इस कोर्स को करने से बन जाएंगे फैशन एक्सपर्ट, लाखों में होगी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो