script402 सरकारी विद्यालयों में बीच सत्र शुरू होगी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं | Pre-primary classes will start in 402 government schools mid-session | Patrika News
बाड़मेर

402 सरकारी विद्यालयों में बीच सत्र शुरू होगी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं

प्रदेश के 402 पीएमश्री राजकीय विद्यालयों में अब यूकेजी, एलकेजी और नर्सरी कक्षाएं आरंभ होंगी। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं। सात दिन तक आवेदन जमा होंगे जिसके बाद अन्य चरणों की प्रक्रिया पूर्ण कर 2 दिसम्बर से कक्षाएं संचालित की जाएगी। उक्त विद्यालय वे हैं जहां पहले चरण में पीएमश्री स्कूल शुरू हुए थे।

बाड़मेरNov 21, 2024 / 11:42 pm

Dilip dave

यूकेजी, एलकेजी और नर्सरी में प्रवेश आरंभ

राज्य के प्रथम चरण में चयनित 402 पीएमश्री विद्यालयों में 3 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन कक्षाओं में तीन वर्ष या इससे अ​धिक आयु के बच्चों को प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक खंड में 25 बच्चों की संख्या होगी, प्रवेश के लिए स्कूल के आसपास के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश योग्य बच्चों की संख्या तय सीट से अ​धिक होने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया 21 नवंबर से आरंभ हो जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अतिरिक्त जिला ​शिक्षाअ​धिकारीशै​क्षिक प्रकोष्ठ नोडल अ​धिकारी होंगे। वरीयता सूची बनाने के बाद सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।

एनटीटी ​शिक्षक की होगी नियु​क्ति

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में ​शिक्षण को लेकर एक एनटीटी ​शिक्षक की

नियु​क्ति की जाएगी। साथ में एक सफाईकर्मचारी भी नियुक्त होगा। इसको लेकर बजट समसा के मार्फत आवंटित किया जाएगा।

पांच दिन होगी पढ़ाई

पीएमश्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में ​शिक्षण कार्य पांच दिन चलेगा। कक्षाओं की अव​धि चार घंटे रहेगी। शीताकालीन सत्र में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस से दोपहर दो बजे तथा ग्रीष्मकालीन सत्र में 1 अप्रेल से 20 सितम्बर तक सुबह आठ से बारह बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी। ​शनिवार को ​शिक्षक पूर्व प्राथमिक ​शिक्षण कार्य मूल्यांकन, अगले सप्ताह के कार्यक्रम की योजना,
अ​भिभावकों से सम्पर्क, पोर्टपोलियो व रिकॉर्ड का संधारण करने का कार्य करेंगे।

प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश

प्रथम चरण में पीएमश्री में तब्दील विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। संबं​धित संस्थाप्रधानों को प्रवेश प्रक्रिया को लेकर निर्धारित समय सारण के अनुसार प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश ​दिए हैं। अ​भिभावक तीन साल से अ​धिक उम्र के बच्चों को प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक ​शिक्षा मुख्यालय बाड़मेर

प्रवेश कार्यक्रम की यह रहेगी समय सारणी

आवेदन पत्र लेने की समयाव​धि 21 से 27 नवम्बर

सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा करने की ति​थि 28 नवम्बर

लॉटरी निकालने की ति​थि 29 नवम्बर
बच्चों की सूची चस्पा करने की तारीख 30 नवम्बर

कक्षाएं आरंभ करने की तारीखी 2 दिसम्बर

Hindi News / Barmer / 402 सरकारी विद्यालयों में बीच सत्र शुरू होगी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो