CCRAS Recruitment 2021: सीनियर रिसर्च फेलो पदों की भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, अंतिम तिथि नजदीक
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ एक्सपर्ट के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक के दौरान कई बड़े फैसले लिए है जिसमें यह कहा जा रहा है कि शायद मेडिकल यूजी कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर भी बड़ा फैसला किया गया है। दरअसल,यह परीक्षा 01 अगस्त 2021 को होने जा रही है लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए अब इसे स्थगित करने का फैसला भी जल्द लिया जा सकता है। सोमवार तक इस विषय पर अंतिम फैसला के ऐलान कर दिया जाएगा।
ITI Recruitment 2021: आईटीआई लिमिटेड रायबरेली में निकली 40 पदों भर्ती, जल्द करें आवेदन
अभी हाल ही में कोरोना महामारी से लड़ने वाले संसाधनोंपर चर्चा हुई। तब यह भी फैसला लिया गया था कि अब एमबीबीएस छात्रों को कोरोना के इलाज में ड्यूटी लगाए जाएगी। जानकारी के अनुसार इस बैठक में उन छात्रों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा जिसने मेडिकल और नर्सिंग कोर्स करके पास आउट हो , या फिर फाइनल ईयर के छात्र हों। इसमें फैसला लिया गया है कि जो छात्र इस कार्य में अपनी सेवाएं देंगे उन्हें अलग से इंसेंटिव दिया जाएगा।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के जरिए मिलेगी नौकरी, घर बैठे दें Interview
24 घंटे में कोरोना के बढ़ते केस
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर इतनी तेजी से बढ़ रही है कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,92,488 केस सामने आए हैं। और इन 24 घंटे में 3689 लोगों की मौत हुई है। जबकि 3 लाख 7 हजार 865 लोग इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं।