9 और 11वीं के एग्जाम भी नहीं होंगे इसके साथ ही महाराष्ट्र एजुकेशन विभाग ने यह भी फैसला लिया है कि 9वीं और 11वीं के सेकंड सेमेस्टर एग्जाम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन महाराष्ट्र में इसे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायवाड ने एक विडियो मैसेज में कहा कि ‘लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इसलिए हमने 2 निर्णय लिए हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं के सेकंड सेमेस्टर एग्जाम नहीं होंगे। छात्र फर्स्ट टर्म एग्जाम और इंटरनल एग्जाम रिजल्ट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। इसी तरह हमने दसवीं कक्षा के बचे हुए ज्यॉग्रफी और वोकेशनल विषय के पेपर्स को कैंसल करने का फैसला लिया है।’
इन पेपर्स के अंक किस तरह दिए जाएंगे इसका हल बोर्ड को तलाशना होगा। बोर्ड के मुताबिक ‘इससे पहले ऐसा नही हुआ है और हम सरकार के साथ सहयोग करते हुए इसका हल खोजेंगे।’ दसवीं का ज्यॉग्रफी विषय के पेपर का आयोजन 23 मार्च को किया जाना था जबकि वोकेशन विषयों के पेपर का आयोजन 24 मार्च से 4 अप्रैल तक किया जाना था।