मोबाइल फोन ले जाने पर है सख्त मनाही
इग्नू ने सभी परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी कर कहा है कि यदि किसी छात्र के पास प्रवेश पत्र नहीं है लेकिन उसका नाम परीक्षार्थी सूची में है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के पास विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहचान पत्र (आईडी कार्ड) होना चाहिए। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन रखने की अनुमित नहीं दी गई है। यूजी से लेकर पीजी कोर्स की होगी परीक्षा
2 दिसंबर से शुरू होने वाली IGNOU की इस परीक्षा में यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं। वहीं इग्नू ने जेल बंदी विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पर संपर्क करें। साथ ही इग्नू द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 0177-2624612 पर भी संपर्क किया जा सकता है।