script#patrikaCoronaLATEST : हिमाचल में 31 मार्च होने वाली प्रैक्टिकल सहित अन्य सभी परीक्षाएं स्थगित | Himachal postpones all exams, practicals due to Coronavirus | Patrika News
शिक्षा

#patrikaCoronaLATEST : हिमाचल में 31 मार्च होने वाली प्रैक्टिकल सहित अन्य सभी परीक्षाएं स्थगित

#patrikaCoronaLATEST : हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं और प्रैक्टिकल को कोरोनोवायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है।

Mar 23, 2020 / 10:44 am

Deovrat Singh

board exam postpone

CBSE Exam: डेटशीट आते ही स्टूडेंट्स ने तैयार किया शैड्यूल, बोले- नई एनर्जी के साथ होगी पढ़ाई (File Photo)

#patrikaCoronaLATEST : हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं और प्रैक्टिकल को कोरोनोवायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव ने यह जानकारी दी है कि 31 मार्च तक निर्धारित सभी परीक्षाएं / प्रैक्टिकल को कोरोनावायरस के कारण 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार, सभी स्तरों पर सभी शिक्षण कर्मचारी 31 मार्च तक संबंधित शिक्षण संस्थानों में शामिल नहीं होंगे और उन्हें घर पर रहने की सलाह दी गई है। जिन कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य सौंपा गया है, वे राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए सामान्य निर्देशों के अनुसार ही स्कूल जा सकेंगे ।


कोरोनोवायरस खतरे के मद्देनजर, हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। देश भर में लगभग सभी राज्यों ने बच्चों की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। जिन विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी है, उनके परीक्षा परिणाम आने में थोड़ा समय लग सकता है।

Hindi News / Education News / #patrikaCoronaLATEST : हिमाचल में 31 मार्च होने वाली प्रैक्टिकल सहित अन्य सभी परीक्षाएं स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो