scriptSchool Holiday: अगस्त में बच्चों के साथ प्लान कर सकते हैं लॉन्ग वीकेंड, कब कब रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट | Good News School Holiday list august 2024, from 15th august to raksha bandhan, school will remain closed on these days | Patrika News
शिक्षा

School Holiday: अगस्त में बच्चों के साथ प्लान कर सकते हैं लॉन्ग वीकेंड, कब कब रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट

School Holiday August 2024: अगस्त महीने में आपके बच्चों के स्कूल में काफी छुट्टी रहने वाली है। बच्चों की तो मौज रहेगी ही। साथ ही आप भी वैकेशन पर निकल सकते हैं। आइए, देखते हैं लिस्ट 

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 11:34 am

Shambhavi Shivani

School Holiday
School Holiday August 2024: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए काम की खबर है। अगस्त महीने में आपके बच्चों के स्कूल में काफी छुट्टी रहने वाली है। बच्चों की तो मौज रहेगी ही। साथ ही आप भी वैकेशन पर निकल सकते हैं। बता दें, अगस्त में बच्चों को एक लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है। कई स्कूलों ने तो छुट्टी की घोषणा करते हुए कैलेंडर भी जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन समेत कई छुट्टी रहने वाली हैं। आइए, जानते हैं देश भर में किन किन डेट्स पर स्कूलों में छुट्टी होने वाली है।
School Holiday List

इस इस दिन रहेगी छुट्टी (School Holiday)

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, जिस दिन स्कूलों में अवकाश मिलेंगे। हालांकि, इस दिन सभी को स्कूल व दफ्तर पहुंचकर राष्ट्रीय पर्व का जश्न मनाना होगा। वहीं 18 अगस्त को रविवार होने के कारण भी स्कूलों की छुट्टी (School Holiday) रहेगी और 19 अगस्त यानी कि सोमवार को रक्षाबंधन है, जिसके कारण स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश रहने वाले हैं। 
यह भी पढ़ें

कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले 3 स्टूडेंट्स कौन थे? कोई इकलौती संतान तो किसी से परिवार को थी बहुत उम्मीदें

अगस्त में कौन-कौन से त्यौहार हैं (School Holiday)  

  • अगस्त में 4 रविवार होने वाले हैं,  4 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है 
  • 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार है 
  • 26 अगस्त को जन्माष्टमी है 

ये डेट्स भी नोट कर लें

अगस्त में पर्व-त्यौहार के अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण दिन मनाए जाते हैं। इसमें से 2 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जन्मतिथि, 6 अगस्त को हिरोशिमा डे, 8 अगस्त को क्विट इंडिया मूवमेंट डे, 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे, 26 अगस्त को वूमेंस इक्यूलिटी डे और 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे आदि शामिल है। हालांकि, इन दिनों पर छुट्टी रहेगी या नहीं ये अलग-अलग राज्यों के स्कूल पर निर्भर करता है। 

कांवड़ यात्रा के कारण इस दिन बंद रहेंगे स्कूल

वहीं सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर भी कई राज्यों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। बता दें, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिए हैं। कांवड़ यात्रा के कारण उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 2 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। 

Hindi News / Education News / School Holiday: अगस्त में बच्चों के साथ प्लान कर सकते हैं लॉन्ग वीकेंड, कब कब रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो