scriptPariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का है मौका, ऐसे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर पूछ सकते है प्रश्न | Pariksha Pe Charcha 2025 Registration started for Pariksha Pe Charcha with Prime Minister Modi last date is 14 January | Patrika News
शिक्षा

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का है मौका, ऐसे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर पूछ सकते है प्रश्न

Pariksha Pe Charcha 2025: इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों को एक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। जो…

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 05:16 pm

Anurag Animesh

Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्रों और अभिभावकों के लिए बहुत ही अच्छा मौका सामने आया है। छात्र कुछ ही सवालों का जवाब देकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मन के सवाल पूछ सकते हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इस संबंध में नोटिस को पढ़ा जा सकता है।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा GOOGLE किए गए ये नाम

Pariksha Pe Charcha: इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन


इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों को एक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। जो भी इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने प्रश्न तैयार करके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिन प्रश्नों का चयन किया जाएगा। वह कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता 14 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 14 जनवरी 2025 तक चलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में GOOGLE पर सबसे ज्यादा सर्च किया इन शब्दों के मतलब

Pariksha Pe Charcha 2025: दिल्ली में किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षको और माता-पिता के बीच परीक्षा के तनाव को कम करना है। इसलिए CBSE ने स्कूलों से यह अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया के साथ ही अलग-अलग तरीके से ज्यादा से ज्यादा छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में जनवरी 2025 में भारत मंडपम में किया जाएगा। यह कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का आठवां संस्करण है। इस वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

Hindi News / Education News / Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का है मौका, ऐसे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर पूछ सकते है प्रश्न

ट्रेंडिंग वीडियो