scriptICSI CSEET May 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन | ICSI CSEET May 2025 Application process for CS Executive Entrance Test starts you can apply till 15 april | Patrika News
शिक्षा

ICSI CSEET May 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

CSEET May 2025: ICSI से जुड़ी अब हम अपडेट सामने आ गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्री आफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर […]

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 06:33 pm

Anurag Animesh

CSEET May 2025

CSEET May 2025

CSEET May 2025: ICSI से जुड़ी अब हम अपडेट सामने आ गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्री आफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2024 तय की गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख खत्म होने पर कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- NTA को लेकर बड़ा ऐलान, अब एनटीए नहीं करेगी भर्ती परीक्षा आयोजित, जानें क्या रह जाएगा इस एजेंसी का काम

ICSI CSEET May 2025: इस तारीख को होगी परीक्षा


इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया के लिए परीक्षा का आयोजन 3 मई 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और एक वैलिड ईमेल आईडी की जरूरत होगी। इन दोनों की मदद से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को ₹2000 का भुगतान करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में GOOGLE पर सबसे ज्यादा सर्च किया इन शब्दों के मतलब

ICSI: ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन


रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर CSEET में 2025 के लिंक पर क्लिक करें।


लिंक पर क्लिक करने के बाद दिए गए जरूरी दिशा निर्देशों को पढ़ें।


उसके बाद मांगी गई जरूरी डीटेल्स को भरे।

आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा GOOGLE किए गए ये नाम

CSEET May 2025: कुछ दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड


परीक्षा से कुछ दिनों पहले इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CSEET परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।

Hindi News / Education News / ICSI CSEET May 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो