scriptक्या है CBSE का सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप, बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन | CBSE Single Child scholarship 2024 registration begins know details | Patrika News
शिक्षा

क्या है CBSE का सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप, बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप चलाई जाती है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 12:03 pm

Shambhavi Shivani

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024
CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: बेटियों की बेहतर भविष्य और उनकी शिक्षा के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी-बेटी पढ़ाओ जैसे कई योजनाएं चलाई जाती हैं। वहीं इस मुहिम में सीबीएसई भी पीछे नहीं है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप चलाई जाती है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है। सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (नवीनीकरण) के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

सीबीएसई की स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकतें हैं। ऐसे छात्र जो सीबीएसई 2024 में 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो अपनी छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कराना चाहते हैं, वे भी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

कौन हैं ये Rajasthan के IAS कपल, थप्पड़ कांड के बाद आए चर्चा में, पति-पत्नी में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा 

CBSE की इस स्कॉलरशिप के लिए जरूरी योग्यता 

  • अपने माता-पिता की इकलौती संतान 
  • सीबीएसई 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंकों के साथ पास 
  • 11वीं और 12वीं कक्षा में अपनी आगे की पढ़ाई 
  • शैक्षणिक वर्ष के दौरान स्कूल की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए 
  • शैक्षणिक वर्ष के दौरान स्कूल की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए (विदेश में स्थित CBSE की स्कूलों के लिए ट्यूशन फीस की राशि 6,000 रुपये प्रति माह है) 
  • छात्र का भारतीय नागरिक होना जरूरी है 

छात्रवृत्ति के लिए बैंक विवरण और हस्ताक्षर जमा करें

छात्रवृत्ति का मूल्य प्रति महीने 500 रुपये है। आवेदकों को अपना बैंक विवरण जैसे कि बैंक का नाम, खाता संख्या, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक का पता शामिल करना आवश्यक है। इस आवेदन पर सभी आवेदकों के हस्ताक्षर होने चाहिए। बिना हस्ताक्षर के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर है।

Hindi News / Education News / क्या है CBSE का सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप, बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो