कोरोना संकट के बीच फ्रेशर्स के लिए बंपर रिक्तियां निकालीं, ये कंपनी देगी 26 हजार नौकरियां
CBSE Practical Exam For Covid-19 Positive students
सीबीएसई बोर्ड ने यह आदेश जारी किया था कि स्कूल चार महीनों में प्रैक्टिकल परीक्षा अपने स्तर पर आयोजित कर सकते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमित होने के चलते जो विद्यार्थी प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पाए, उनकी परीक्षा स्कूल द्वारा 11 जून से पहले आयोजित करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने दो अन्य श्रेणियों के लिए भी सहूलियत दी है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज ने बताया कि तीन श्रेणियों में पूर्व की भांति प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित की जाएगी। जिनके लिए फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन किया जाएगा, वे श्रेणियां निचे दी गई हैं।
पहली श्रेणी :- जो स्टूडेंट्स स्थानांतरण के चलते प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे पाए।
दूसरी श्रेणी :- कोविड-19 से पीड़ित विद्यार्थी या उसके परिवार में संक्रमितहुए विद्यार्थियों के लिए
तीसरी श्रेणी:- स्पोर्ट्स एक्टिविटी में जाने के कारण जो विद्यार्थी एग्जाम नहीं दे पाए थे।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, पढ़ें पूरी डिटेल्स
सीबीएसई बोर्ड का यह भी कहना था कि कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी को अनुपस्थित नहीं मन जायेगा बल्कि उसकी एटेंडेंस में कोरोना पॉजिटिव (K) लिखा जाएगा। इस बार सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इन विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्याङ्कन के आधार पर ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।