CG School: 105 सरकारी स्कूल हुए बंद
CG School: सरकारी स्कूलों कम होते रुझान का बड़ा कारण शिक्षकों की कमी है। दूसरी ओर, शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद अभिभावकों ने निजी स्कूलों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है।
स्कूल शिक्षा के संकेतकों पर डाटा रेकॉर्ड करने के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली प्लस (यूडाइज़ ) विकसित की है। मार्च 2024 की स्थिति में यूडाइज 2021-22 का डाटा सामने आया है। इसके मुताबिक वर्ष 2017-18 में प्रदेश में कुल 48848 सरकारी स्कूल थे।
इनकी तुलना में प्रदेश में निजी स्कूलों की संख्या 6667 थीं। जबकि वर्ष 2021-22 के आंकड़ों में काफी बदलाव देखने को मिला। इन वर्षों में 105
सरकारी स्कूल बंद हुए। जबकि, 396 निजी स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई। वहीं, पूरे भारत की बात करें तो देश में 10 लाख 22 हजार 386 सरकारी और 3 लाख 35 हजार 844 निजी स्कूल हैं।