16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थी 12 से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को परीक्षा शुल्क भी देना होगा। बिहार बोर्ड दसवीं रेगुलर, प्राइवेट और पूर्व छात्रों को विषयों में उत्तीर्ण होने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के कुल तीन मौके दिए जाएंगे।
आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। इसमें सभी विषयों और वर्ग के हिसाब से शुल्क की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार सभी नियमों को अच्छी तरह से समझ लें।
अधिसूचना के अनुसार, सभी विषयों की परीक्षा में शामिल जनरल वर्ग के छात्रों का 830 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क 730 रुपये देने होंगे। सभी तरह के शुल्क के रूप में जनरल कैटेगरी को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 60 रुपये, आनलाइन एंट्री शुल्क 20 रुपये, परीक्षा शुल्क 100 रुपये, विविध शुल्क 350 रुपये और अंक पत्र शुल्क 150 रुपये देने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को आनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 60 रुपये, आनलाइन एंट्री शुल्क 20 रुपये, परीक्षा शुल्क, विविध शुल्क 350 रुपये और अंक पत्र शुल्क 150 रुपये देने होंगे।
बोर्ड सभी विषयों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा कंपार्टमेंट परीक्षा से अलग बोर्ड सभी विषयों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा उन उम्मीदवार के लिए होगी। जिन्हें स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण फॉर्म भरने या जमा करने से हुई गलतियों की वजह से बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021 में बैठने का अवसर प्राप्त नहीं हो सका है। ये फॉर्म छात्र अपने स्कूलों से ले सकते हैं।
Web Title: bihar board 10th compartmental exam registration start from 12 april