scriptक्या है PM Vidya Lakshmi Yojana, जानिए स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा बिना किसी गारंटर के 10 लाख तक का लोन | 5 points about PM Vidya Lakshmi Yojana 10 lakh education loan Yojana approved by PM Modi Cabinet | Patrika News
शिक्षा

क्या है PM Vidya Lakshmi Yojana, जानिए स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा बिना किसी गारंटर के 10 लाख तक का लोन

PM Vidya Lakshmi Yojana: अब छात्रों को बिना गारंटर के 10 लाख तक का एजुकेशन लोन मिलेगा। जानिए कैसे-

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 10:32 am

Shambhavi Shivani

PM Vidya Lakshmi Yojana
PM Vidya Lakshmi Yojana: भारत में मुफ्त प्राइमरी एजुकेशन की सुविधा मिलने से सभी बच्चे शुरुआती पढ़ाई तो कर लेते हैं। लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं। पैसों के अभाव के कारण कई छात्र अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब छात्रों को बिना गारंटर के 10 लाख तक का एजुकेशन लोन (Education Loan) मिलेगा। केंद्रीय मंत्रालय की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है। 
दरअसल, बिना गारंटर के 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए योजना शुरू की गई है, जिसका नाम है ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी। इस योजना के दायरे में 860 उच्च शिक्षण संस्थान के 22 लाख से अधिक छात्र आएंगे। 
यह भी पढ़ें
 

कभी यूनिवर्सिटी में जीता था गोल्ड मेडल, आज बन गईं राज्य की मुख्य सचिव, जानिए कौन हैं अलका तिवारी

जानें इस योजना से जुड़ी 5 बातें (PM Vidya Lakshmi Yojana Important Facts) 

  • 8 लाख प्रति वर्ष से कम आय वाले परिवार के छात्रों को 10 लाख रुपये तक का स्टूडेंट लोन दिया जाएगा। 
  • सरकार इस लोन पर 3 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी देगी। 
  • उच्च शैक्षणिक संस्थान में दाखिला लेने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • अब छात्रों को लोन लेने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी।ये योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विस्तार है।

जरूरी योग्यता 

  • छात्र के परिवार की आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए। 
  • हर साल एक लाख छात्रों को प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना से लाभ दिया जाएगा। 
  • 7.5 लाख रुपये लोन तक के लिए भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
  • हायर स्टडी के लिए जिस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया है, NIRF रैंकिंग में ऑल इंडिया 100 और स्टेट में 200 या इसके भीतर रैंक होनी चाहिए। यह इंस्टीट्यूट सरकारी होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन 

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए विद्यालक्ष्मी पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/ पर जाएं। इस योजना के तहत हर साल एक लाख छात्र इस लोन का लाभ उठा सकेंगे। 

Hindi News / Education News / क्या है PM Vidya Lakshmi Yojana, जानिए स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा बिना किसी गारंटर के 10 लाख तक का लोन

ट्रेंडिंग वीडियो