script2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं | 2025 Exam Calendar exams will be held from JEE Main to NEET UG in year 2025 | Patrika News
शिक्षा

2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

2025 Exam Calendar: पिछले साल की ही तरह इस साल भी 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम सहित जेईई मेन…

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 12:44 pm

Anurag Animesh

Exam Calendar 2025

Exam Calendar 2025

2025 Exam Calendar: साल 2024 खत्म होकर नए साल 2025 की शुरुआत हो गई है। पिछले साल की ही तरह इस साल भी 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम सहित जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड, नीट यूजी समेत कई और परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके साथ ही कई सरकारी भर्ती परीक्षा भी इस साल आयोजित होने जा रहा है। इस लेख में हम आपको इस साल होने वाली बड़ी भर्तियों और परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

NEET UG Exam: नीट यूजी परीक्षा


JEE Mains के अलावा दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा इस साल आयोजित होने वाली NEET UG है। National Testing Agency(NTA) इस परीक्षा का आयोजन करती है। दिसंबर 2024 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक होगा। यह परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ा अपडेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक किया जा सकता है।

JEE Mains Exam: जेईई मेन परीक्षा


देश के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन हर साल आयोजित करवाया जाता है। इस साल पहला सत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए nta.ac.in पर जाया जा सकता है।

CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा


इस साल सीबीएसई बोर्ड की बात करें तो 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। वहीं 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 को इंग्लिश के पेपर के साथ शुरू होंगी। देशभर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा बड़े पैमाने पर आयोजित करवाया जाता है।

SSC CGL Tier-2 Exam: एसएससी परीक्षा


Staff Selection Commission (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को होना है। इस परीक्षा से कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्तियां ग्रुप बी और सी लिए होनी है।

2025 Exam Calendar: UPSC परीक्षा


Union Public Service Commission (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 का इंटरव्यू साल के पहले महीने में ही होने जा रहा है। यह साक्षात्कार परीक्षा 7 जनवरी 2024 से आयोजित होना है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू में बैठने जा रहे हैं, वो उनको अलॉट की गई तारीख पर जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं। UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक किया जा सकता है।

परीक्षा की तारीखें

परीक्षा का नामपरीक्षा की तारीख
JEE Mains Session 122-31 January
SSC CGL Tier-2 Exam18, 19, 20 January
UPSC CSE 2024 Interview7 January 2024 से शुरू 
CBSE Board Exams15 February से शुरू
GATE 20251 से 16 फरवरी
JEE Mains Session 21-8 April
NEET UG4 May
JEE Advanced18 May
NEET PG15 May
CUETLast Week Of May
SSC CGL Tier-2 Exam18, 19, 20 January
2025 Exam Calendar

2025 Exam Calendar: फरवरी में होगी ये परीक्षाएं

अलग-अलग परीक्षा तारीखें की बात जड़ें तो उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में परीक्षा का आयोजन 9 और 10 फरवरी 2025 को किया जाना है। यह भर्ती परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए किया जाना है। अलग-अलग राज्यों में भी अलग-अलग कई जरुरी परीक्षाएं आयोजित होनी है। जैसे राजस्थान में असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 19 जनवरी 2025 को होनी है। वहीं राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा- 2 फरवरी 2025 को होंगी। लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (स्कूल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा की परीक्षा 16 फरवरी 2025 को होगी। मध्य प्रदेश में समूह-05 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Hindi News / Education News / 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो