यह भी पढ़ेंः- Airtel Xstream Fibre: कीमत से लेकर स्पीड तक और जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
ऐसे देखें नतीजे
जानकारी के अनुसार ओएनजीसी में 4182 ट्रेड एवं टेक्निशियन अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ओएनजीसी के अप्रेंटिस पोर्टल, ongcapprentices.ongc.co.in पर जाकर देख सकते हैं। सबसे आपको इसके लिए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड को भरकर साइन-इन करना होगा। जिसके बाद उम्मीदवार अपना ओएनजीसी अप्रेंटिसशिप रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेगा। वहीं उम्मीदवार ओएनजीसी के अप्रेंटिस पोर्टल पर जारी किए हुए मेरिट लिस्ट में अपना नाम भी देख पाएगा।
यह भी पढ़ेंः- पहले दिन करीब 3 गुना आए Happiest Minds IPO के लिए आवेदन, आज फिर से देखने को मिलेगी रौनक
पहले दो बार हो चुकी है डेट एक्सटेंड
ओएनजीसी द्वारा नतीजे जारी करने की तारीखों को दो बार आगे बढ़ा चुकी थी। ट्रेड एवं टेक्निशियन अप्रेंटिस रिक्तियों जारी शेड्यूल के अनुसार नतीजे 24 अगस्त 2020 को जारी होने थे। उसके बाद तारीखों को फिर बदलकर 3 सितंबर कर दिया गया। बाद में इसे 7 सितंबर को जारी करने की सूचना दी गई। इस बार कंपनी की ओर से नतीजे जारी कर दिए गए।