scriptBudget 2019 : जानिए इस बार के बजट में क्या हुआ सस्ता और क्‍या महंगा, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट | sasta mehanga in budget 2019 check complete list | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

Budget 2019 : जानिए इस बार के बजट में क्या हुआ सस्ता और क्‍या महंगा, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

Budget 2019 : व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बजट पेश कर दिया है। मोदी सरकार के बजट पेश होने के बाद कुछ सामान सस्ता हो गया है और कुछ सामान महंगा हो गया है।

Jul 06, 2019 / 09:58 am

Shivani Sharma

sasta

Budget 2019 : जानिए इस बार के बजट में क्या हुआ सस्ता और क्‍या हुआ महंगा, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

नई दिल्ली। व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने मोदी सरकार 2.0 ( Modi govt ) का पहला बजट ( budget 2019 ) पेश कर द‍िया है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगभग दो घंटे 10 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। इस भाषण में कई बड़े एलान किए गए हैं। आपको बताते हैं कि किन-किन मदों में आपकी जेब ढीली होगी और किन खर्चों पर आप बचत कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि इस बजट में कौन सी चीजों के दाम बढ़ेंगे और कौन-सी चीजें सस्ती होंगी।

जानिए क्या हुआ महंगा

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट के बाद में पेट्रोल-डीजल, सोना और काजू महंगे हो जाएंगे। पेट्रोल और डीज़ल पर 1 रुपए प्रति लीटर की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई है। सोने पर 2.5 फीसदी आयात शुल्‍क बढ़ा दिया गया है जिससे दाम में इजाफा होगा। आयात शुल्‍क में इजाफा होने से कई चीजों के दाम भी बढ़ेंगे। आयातित किताबों पर पांच फीसदी का शुल्‍क लगेगा।
BUdget 2019

ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण के बजट में दिखी इंदिरा गांधी की झलक, इन 10 मुद्दों पर रही समानता


ऑटो पार्ट्स के लिए भी चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्‍स भी महंगी हो जाएंगी। तंबाकू उत्‍पाद भी इस बजट के बाद महंगे हो जाएंगे। सोने के अलावा चांदी और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए भी अतिरिक्‍त रुपये खर्च होंगे। ऑप्टिकल फाइबर, स्‍टेनलेस उत्‍पाद, मूल धातु के फ‍िटिंग्‍स, फ्रेम और सामान, एसी, लाउडस्‍पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, वाहन के हॉर्न, सिगरेट आदि महंगे हुए हैं।

budget

ये सामान हुआ सस्ता

बजट 2019 के बाद इलेक्ट्रिक कारें सस्‍ती हो जाएंगी। अभी ये कारें चलन में नहीं हैं लेकिन दाम कम होने से इन कारों का इस्‍तेमाल अधिक होगा। बजट के बाद होम लोन लेना भी सस्‍ता होगा, मतलब घर खरीदना सस्‍ता होगा। सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपए की छूट मिलेगी। साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्‍ट, डेटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान जैसे पंखे, लैम्‍प, ब्रीफ केस, यात्री बैग, सेनिटरी वेयर, बोतल, कंटेनर, रसोई में प्रयुक्‍त सामान जैसे बर्तन, गद्दा, बिस्‍तर, चश्‍मों के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, पास्‍ता, मयोनेज, धूपबत्‍ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन। ऊन और ऊनी धागे सस्‍ते। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन, लेदर का सामान, रक्षा उपकरण भी सस्ते हो गए हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Economy / Budget 2019 : जानिए इस बार के बजट में क्या हुआ सस्ता और क्‍या महंगा, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

ट्रेंडिंग वीडियो