scriptलॉकडाउन के दौरान विशेष पार्सल ट्रेन सर्विस से रेलवे ने 21 दिन में कमाए 7.5 करोड़ रुपए | Railways earned 7.5 crore in 21 days from special parcel train service | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

लॉकडाउन के दौरान विशेष पार्सल ट्रेन सर्विस से रेलवे ने 21 दिन में कमाए 7.5 करोड़ रुपए

रेलवे ने विशेष पार्सल ट्रेनों को संचालित कर कमाएं करोड़ों रुपए
रेलवे ने 20,400 टन खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया

Apr 16, 2020 / 08:44 am

Saurabh Sharma

Special parcel train service

Railways earned 7.5 crore in 21 days from special parcel train service

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी यात्री ट्रेनों का आवागमन ठप है। अब तो इस लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान रेलवे की पैसेंजर्स ट्रेन भी बंद रहेंगी। उसके बाद भी रेलवे की ओर से लॉकडाउन में करोड़ों रुपयों की कमाई की है। वास्तव में लॉकडाउन के दौरान रेलवे जरूरी सामान के आवागमन के लिए स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू की गई हैं। जो लॉकडाउन के दौरान सामान को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम कर रही हैं। लॉकडाउन के पहले 21 दिनों में रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों ने कई हजार टन सामान एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया है। जिसकी वजह से उसकी करोड़ों रुपयों की कमाई हुई है। आइए आपको भी बताते हैं…

साड़े सात करोड़ रुपए की कमाई
भारतीय रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं के परिवहन से करोड़ों रुपए की कमाई की है। रेलवे ने 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान विशेष पार्सल ट्रेनें चलाई और 20,400 टन खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया, जिससे उसे कुल 7.54 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विशेष पार्सल वैन को ई-कॉमर्स संस्थाओं और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों द्वारा बड़े पैमाने पर परिवहन के लिए उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने कहा, इसके बाद रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर टाइम-टैबलेड (समयबद्ध) स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाने का फैसला किया, ताकि आवश्यक वस्तुओं की बिना किसी रुकावट के सप्लाई की जा सके।

यह भी पढ़ेंः- एसबीआई प्लान से आप हर महीने कर सकते हैं कमाई, करना होगा इतना निवेश

कुछ इस तरह से शुरू की थी सर्विस
अधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल की शाम छह बजे तक कुल 77 ट्रेनों, जिनमें 75 टाइम-टैबलेड स्पेशल पार्सल ट्रेनें शामिल हैं, ने 1,835 टन सामग्री पहुंचाकर एक दिन में 63 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही रेलवे ने 14 अप्रैल की शाम छह बजे तक 522 विशेष पार्सल ट्रेनें, जिसमें 458 समयबद्ध ट्रेनें थीं, कुल 20,474 टन की खेप को निर्धारित स्थान तक पहुंचाया। भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के पहले चरण के मद्देनजर 24 मार्च से 14 अप्रैल तक पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के निलंबन की घोषणा की थी। मगर अब तीन मई तक लॉकडाउन को विस्तार देने के साथ ही रेलवे ने भी निलंबन की समयसीमा को बढ़ा दिया है। रेलवे ने लॉकडाउन को देखते हुए अगली सूचना तक टिकट बुकिंग को भी रोक दिया है।

Hindi News / Business / Economy / लॉकडाउन के दौरान विशेष पार्सल ट्रेन सर्विस से रेलवे ने 21 दिन में कमाए 7.5 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो