scriptभारत के सामने नहीं टिक पाता पाकिस्तान, इतना बुरा है आतंकवाद को पनाह देने वाली अर्थव्यवस्था का हाल | Pakistan favouring terrorist but economy is nothing in front of India | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

भारत के सामने नहीं टिक पाता पाकिस्तान, इतना बुरा है आतंकवाद को पनाह देने वाली अर्थव्यवस्था का हाल

आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है।
अगर दोनों देशों की तुलना करें तो पाकिस्तान भारत के सामने कहीं नहीं टिक पाता।
जीडीपी , विदेशी मुद्रा भंडार, रक्षा बजट या आयात-निर्यात। आज भारत पाकिस्तान से हर क्षेत्र में आगे हैं।

Feb 28, 2019 / 03:45 pm

Dimple Alawadhi

economy

भारत के सामने नहीं टिक पाता पाकिस्तान, इतना बुरा है आतंकवाद को पनाह देने वाली अर्थव्यवस्था का हाल

नई दिल्ली। आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। लोगों का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो जाता है तो पाकिस्तान सिर्फ तबाह ही नहीं बल्कि कंगाल भी हो जाएगा। अगर दोनों देशों की तुलना करें तो पाकिस्तान भारत के सामने कहीं नहीं टिक पाता। भले ही वो जीडीपी हो, विदेशी मुद्रा भंडार, रक्षा बजट या आयात-निर्यात। आज भारत पाकिस्तान से हर क्षेत्र में आगे हैं।

यह भी पढ़ें

इसलिए नाराज हैं भारत के रिटायर्ड अर्धसैनिक, सरकार के सामने रखी ये मांग


जीडीपी

अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत इस वर्ष ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पिछले वर्ष फ्रांस को पछाड़कर भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी थी। बात अगर पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तान की इकॉनमी बेहाल है। वित्त वर्ष 2017-18 में भारत की जीडीपी 184806.22 अरब रुपए थी जबकि उसी अवधि के दौरान पाकिस्तान की जीडीपी 21696.58 अरब रुपए की थी।

यह भी पढ़ें

पेप्सिको और हल्दीराम को टक्कर देने के लिए तैयार ब्रिटानिया, अगले महीने स्नैक्स मार्केट में करेगी एंट्री


बाहरी कर्ज

बाहरी कर्ज के मामले में दोनों अर्थव्यवस्थाएं लगभग बराबर हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने सितंबर 2018 में पाकिस्तान पर 5.962 अरब डॉलर बाहरी कर्ज होने का दावा किया था, वहीं जून 2018 में भारत पर 5.596 अरब डॉलर बाहरी कर्ज का आंकड़ा दिया था।

यह भी पढ़ें

PNB के ग्राहकों को मिलेगा सस्ता लोन, कल से लागू होगा ये नया नियम


आयात-निर्यात

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, 2017-18 में पाकिस्तान ने 25 खरब 55 अरब, 4 करोड़, 33 लाख पाकिस्तानी रुपए मूल्य के निर्यात किए जबकि 66 खरब, 94 अरब, 89 करोड़, 67 लाख पाकिस्तानी रुपए मूल्य के आयात किए। यानी, कुल 41 खरब, 28 अरब, 96 करोड़, 45 लाख पाकिस्तानी रुपए मूल्या का व्यापार घाटा हुआ था।

यह भी पढ़ें

सरकार ने किया खुलासा, 11 महीने में भारत में हुई 20000 करोड़ रुपए की GST की चोरी


विदेशी मुद्रा भंडार

विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भी पाकिस्तान भारत से बहुत पीछे है। पाकिस्तान के पास दिसंबर 2018 तक 97,915 करोड़ रुपए का विदेशी मुद्रा भंडार था जबकि 15 फरवरी 2019 तक भारत के पास 28,35,543 करोड़ रुपए का भंडार था।

यह भी पढ़ें

अब बिना गारंटी के मिलेगा 1.6 लाख का लोन, किसानों को ऐसे होगा फायदा

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Economy / भारत के सामने नहीं टिक पाता पाकिस्तान, इतना बुरा है आतंकवाद को पनाह देने वाली अर्थव्यवस्था का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो