ब्रिज के बारे में खास बातें – सिग्नेचर ब्रिज की कुल लंबाई 1.8 किलोमीटर है। – इस ब्रिज की ऊंचाई कुतुबमीनार से भी दोगुनी है। – सिग्नेचर ब्रिज के मुख्य पिलर की ऊंचाई 154 मीटर है।
– ब्रिज पर 19 स्टे केबल्स हैं, जिन पर ब्रिज का 350 मीटर भाग बगैर किसी पिलर के बनाया गया है। – पिलर के ऊपर 22 मीटर का खंड बनाया गया है। – इस 22 मीटर के खंड में एक साथ 50 लोग खड़े हो सकते हैं।
– ऊपरी भाग में चारों तरफ शीशे लगाए गए हैं। – पिलर के ऊपरी भाग तक जाने के लिए ब्रिज पर चार लिफ्ट लगाई गई हैं। – एक लिफ्ट से एक बार में आठ लोग ऊपर जा सकते हैं।
– इस ऊपरी खंड पर लोग 31 मार्च 2019 के बाद जा सकते हैं। – एक अनुमान के मुताबिक इस ब्रिज के निर्माण में 1,518 करोड़ रुपए की लागत आई है। – सिग्नेचर ब्रिज पर्यटकों के लिए भी सबसे बेहतरीन जगह बनेगा।