script1518 करोड़ की लागत से बने सिग्नेचर ब्रिज से दिखेगा पूरी दिल्ली का शानदार नजारा | Know here all about the signature bridge of delhi | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

1518 करोड़ की लागत से बने सिग्नेचर ब्रिज से दिखेगा पूरी दिल्ली का शानदार नजारा

उत्तर पूर्वी दिल्ली और वजीराबाद को जोड़ने वाले इस ब्रिज का लोग सोमवार से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Nov 04, 2018 / 11:53 am

Manoj Kumar

Signature Bridge

1518 करोड़ की लागत से बने सिग्नेचर ब्रिज से दिखेगा पूरी दिल्ली का शानदार नजारा

नई दिल्ली। 11 साल लंबे इंतजार के बाद दिल्ली वालों को सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिलने जा रहा है। खास बात यह है कि यह तोहफा दिवाली से ठीक दो दिन पहले मिल रहा है। इस सिग्नेचर ब्रिज के शुरू होने के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली और वजीरबाद के बीच का सफर बेहद आसान हो जाएगा। अभी इस सफर को पूरा करने में करीब 45 मिनट का समय लगता है लेकिन इस ब्रिज के शुरू होने के बाद यह सफर मात्र 10 मिनट में पूरा हो जाएगा। आम जनता के लिए यह ब्रिज सोमवार से खुल जाएगा। हालांकि, अभी इस ब्रिज का काम पूरा नहीं हुआ है। लेकिन आम जनता के हित में इसे पहले ही खोला जा रहा है। इस ब्रिज का काम मार्च 2019 तक पूरा होगा। आइए आपको बताते हैं कि इस ब्रिज के निर्माण में कितनी लागत आई है और इसकी खासियत क्या है…
ब्रिज के बारे में खास बातें

– सिग्नेचर ब्रिज की कुल लंबाई 1.8 किलोमीटर है।

– इस ब्रिज की ऊंचाई कुतुबमीनार से भी दोगुनी है।

– सिग्नेचर ब्रिज के मुख्य पिलर की ऊंचाई 154 मीटर है।
– ब्रिज पर 19 स्टे केबल्स हैं, जिन पर ब्रिज का 350 मीटर भाग बगैर किसी पिलर के बनाया गया है।

– पिलर के ऊपर 22 मीटर का खंड बनाया गया है।

– इस 22 मीटर के खंड में एक साथ 50 लोग खड़े हो सकते हैं।
– ऊपरी भाग में चारों तरफ शीशे लगाए गए हैं।

– पिलर के ऊपरी भाग तक जाने के लिए ब्रिज पर चार लिफ्ट लगाई गई हैं।

– एक लिफ्ट से एक बार में आठ लोग ऊपर जा सकते हैं।
– इस ऊपरी खंड पर लोग 31 मार्च 2019 के बाद जा सकते हैं।

– एक अनुमान के मुताबिक इस ब्रिज के निर्माण में 1,518 करोड़ रुपए की लागत आई है।

– सिग्नेचर ब्रिज पर्यटकों के लिए भी सबसे बेहतरीन जगह बनेगा।

Hindi News / Business / Economy / 1518 करोड़ की लागत से बने सिग्नेचर ब्रिज से दिखेगा पूरी दिल्ली का शानदार नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो