फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर सबसे आगे-
सेक्टर के लिहाज से सबसे ज्यादा 191.3 अरब डॉलर का निवेश फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर में हुआ। सॉफ्टवेयर, ऑयल एंड गैस सहित बीमा सेक्टर भी 10 सबसे ज्यादा निवेश वाले सेक्टर में शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल निवेश में बड़ी हिस्सेदारी शेयर मार्केट की है। निवेशकों ने घरेलू शेयर मार्केट में अब तक 537.4 अरब डॉलर और बॉन्ड मार्केट में 51.38 अरब डॉलर का निवेश किया है।
कोरोना ने किया था प्रभावित-
आंकड़ों के मुताबिक, 2018-19 और 2019-20 के दौरान एफपीआइ निवेश कमजोर रहा था। वित्त वर्ष 2019-20 में कमजोर विदेशी निवेश की वजह कोरोना महामारी रही, क्योंकि मार्च में लॉकडाउन के ऐलान से शेयर बाजार करीब 35 फीसदी तक गिर गया था।