scriptShare Market Closing: शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग, Sensex 700 अंक उछला, Nifty 24,100 के ऊपर बंद | Share Market Closing Strong closing in the stock market Sensex jumped 700 points Nifty closed above 24,100 | Patrika News
कारोबार

Share Market Closing: शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग, Sensex 700 अंक उछला, Nifty 24,100 के ऊपर बंद

Share Market Closing: आज 29 नवंबर शुक्रवार के दिन बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेंसेक्स ने 700 अंकों की छलांग लगाई और निफ्टी 24,100 के स्तर को पार करते हुए बंद हुआ।

मुंबईNov 29, 2024 / 04:10 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing

Share Market Closing: आज 29 नवंबर शुक्रवार के दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market Closing) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोरदार बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स ने 700 अंकों की छलांग लगाई और निफ्टी 24,100 के स्तर को पार करते हुए बंद हुआ। दिसंबर सीरीज की शुरुआत के साथ आज BSE, Zomato, CAMS, CDSL और Dmart जैसे 45 नए शेयर F&O (फ्यूचर एंड ऑप्शंस) सेगमेंट में शामिल हुए।
ये भी पढ़े:- FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

सुबह की शुरुआत (Share Market Closing)

शेयर बाजार ने दिन की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी ने भी 70 अंकों की तेजी दर्ज की। बैंक निफ्टी ने 150 अंकों की तेजी के साथ 52,000 का स्तर पार किया। शुरुआती सत्र में SBI Life और HDFC Life जैसे लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी पर M&M, Bajaj Finserv, Tata Consumer, Wipro और HCL Tech सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि PowerGrid, Grasim, Britannia और Tech Mahindra में गिरावट दर्ज हुई।

बाजार की बड़ी चाल

गुरुवार की मंथली एक्सपायरी के दौरान बाजार (Share Market Closing) में भारी गिरावट देखी गई थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹11,756 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में ₹6,300 करोड़ की बिकवाली की। हालांकि, घरेलू फंड्स ने ₹8,700 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की। दिसंबर सीरीज के पहले दिन GIFT निफ्टी 24,100 के आसपास सपाट दिखा। वहीं, अमेरिकी डाओ फ्यूचर्स 50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि, एशियाई बाजारों (Share Market Closing) में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निक्केई में 350 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।

बाजार के लिए अहम संकेत

शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करने वाले कुछ मुख्य कारक आज नजर में रहे:
FIIs की बिकवाली: कैश और वायदा बाजार में ₹18,109 करोड़ की भारी बिकवाली।
अमेरिकी बाजार: Thanksgiving Day के कारण कल बंद थे और आज आधे दिन खुले।
45 नए शेयर: F&O सेगमेंट में BSE, Zomato समेत 45 नए शेयर शामिल।
Q2 GDP डेटा: भारत की दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी होने वाले हैं। अनुमानित वृद्धि दर 6.5% रहने की उम्मीद।
ये भी पढ़े:- Adani Group के शेयरों में बंपर तेजी, मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, निवेशकों में बढ़ा भरोसा

कमोडिटी बाजार का हाल

कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल $73 प्रति बैरल से नीचे सपाट रहा। सोने की कीमत $2,660 प्रति औंस के करीब रही, जबकि चांदी $31 प्रति औंस से नीचे सुस्त रही। घरेलू बाजार में चांदी ₹400 की बढ़त के साथ ₹88,000 के ऊपर बंद हुई।

निवेशकों के लिए अवसर

दिसंबर सीरीज की शुरुआत ने निवेशकों को एक सकारात्मक संकेत दिया है। F&O सेगमेंट में नए शेयरों के जुड़ने से वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, Q2 GDP डेटा के मजबूत रहने की उम्मीद बाजार की धारणा को और मजबूत कर सकती है।

Hindi News / Business / Share Market Closing: शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग, Sensex 700 अंक उछला, Nifty 24,100 के ऊपर बंद

ट्रेंडिंग वीडियो