आपको बता दें कि हमने आपको कल ही बताया था कि 20 लाख के आर्थिक पैकेज में कल बुधवार को सरकार की तरफ से लगभग 6 लाख रुपए की घोषणाएं की गयीं थी और वित्त मंत्री ने खुद कहा था कि वो अगले कुछ दिनों तक अपनी टीम के साथ जनता के समक्ष आकर राहत से संबंधित कामों और योजनाओं के बारे में लगातार अपडेट देती रहेंगी ।
20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की हुई है घोषणा- मंगलवार रात में राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ( PM MODI ) ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज ( ECONOMMIC RELIEF PACKAGE ) की घोषणा की है। इस अब तक का सबसे बड़ा पैकेज बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जर्मनी ने भी अपने देश के लिए इतने ही पैकेज की घोषणा की है।
बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी आर्थिक पैकेज ( FINANCIAL STIMULOUS PACKAGE ) के बारे में कुछ घोषणाएं की थी । मुख्य रुप से बुधवार को msmes को राहत देने की घोषणाएं की गई थी । न सिर्फ इस सेक्टर को 3 लाख के बिना गारंटी लोन की सौगात दी गई थी बल्कि सरकार ने इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागरूक करने के लिए इसकी परिभाषा को बदल दिया है। अब MSMEs सेक्टर में निवेश से लेकर टर्नओवर तक का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब एक करोड़ रुपये तक निवेश करके पांच करोड़ रुपये तक कारोबार करने वाले उद्योग सूक्ष्म में आएंगे। वहीं 10 करोड़ तक का निवेश करके 50 करोड़ रुपये तक कमाने वाली कंपनियां लघु उद्योग में आएंगी।
इसके अलावा सरकार ने टैक्स पेयर्स ( taxpayers ) के लिए ITR से लेकर टैक्स विवाद को सुलझाने जैसे कामों की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है।