यह भी पढ़ेंः- चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप से शेयर बाजार बड़ी गिरावट की ओर, सेंसेक्स 150 टूटा
कोरोना का फायदा उठाए भारत
कोलकाता स्थित आईआईएम में कृष्णमूर्ति ने कहा कि कोरोना वायरस भारत को निर्यात आधारित मॉडल फॉलो करने का एक बेहतर चांस दे रहा है। उन्होंने इस बात को जोर देकर कहा कि दुनियाभर से कई कॉम्पोनेंट्स और पाट्र्स का इंपोर्ट करता है और उन्हें असेंबल कर एक्सपोर्ट करता है। भारत का मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग पैटर्न इसी तरह से काम करता है। ऐसे में भारत के पास इस मार्केट को कैप्चर करने अच्छा चांस हो सकता है। चीन के हुबेई से 94 नई मौतों की सूचना सामने आने के बाद वहां करॉनो वायरस की महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,110 तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ेंः- जेपी बिल्डर को झटका, यमुना प्राधिकरण ने वापस ली 20 हजार करोड़ की जमीन
कोई भी इकोनॉमी नहीं रहती स्थिर
वहीं सीईए ने देश की जीडीपी पर बात करते हुए कहा कि इकोनॉमिक सर्वे में अगले वित्तीय वर्ष में 6 से 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, यह अनुमान तथ्यों और आधारों पर तय किया गया है। बजट 2020 में रूरलद एक्सपेंडिचर और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर बहुत ध्यान दिया गया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी इकॉनमी में ग्रोथ रेट स्थिर नहीं रहता है, इसे औसत दर को एक रेंज में रखना होता है। आपको बता दें मौजूदा वित्त वर्ष में 5 फीसदी की जीडीपी दर रहने का अनुमान लगाया गया है।