scriptGST Compensation को लेकर Central Govt ने थामा Act of God का दामन | Central Govt Hold Act of God regarding GST Compensation | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

GST Compensation को लेकर Central Govt ने थामा Act of God का दामन

राज्य सरकारें GST Collection में 14 फीसदी की ग्रोथ ना होने के कारण मांग रहे हैं Compensation
GST Council Meeting में गर्म रहा था GST Collection और Compensation का मुद्दा

Jun 15, 2020 / 06:47 pm

Saurabh Sharma

Central Govt Hold Act of God regarding GST Compensation

Central Govt Hold Act of God regarding GST Compensation

नई दिल्ली। Act of God, कुछ सुना सुना है। 2012 में परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म Oh My God में इसका इस्तेमाल किया गया था। अब इसका इस्तेमाल केंद्र सरकार ( Central Govt ) द्वारा किया जा रहा है। वास्तव में राज्य सरकारें ( State Govts ) केंद्र सरकार से जीएसटी कंपेनसेशन की डिमांड ( GST Compensation Demand ) कर रही हैं। लेकिन केंद्र का कहना है कि यह अप्रत्याशित परिस्थतियां हैं, जो कि कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) से पैदा हुई हैं। इन परिस्थितियों को एक्ट ऑफ गॉड यानी भगवान द्वारा किया गया की तरह देखा जाना चाहिए। सरकार इसका प्रयोग इसलिए कर रही हैं कि क्योंकि ऐसे असामान्य हालातों में किसी भी राज्य द्वारा 14 फीसदी का जीएसटी कलेक्शन ग्रोथ ( GST Collection Growth ) हासिल कर पाना नामुकिन है। ताकि केंद्र को राज्य सरकारों को जीएसटी कंपसेशन ना देना पड़े।

Lockdown के बीच मई में wholesale price inflation में राहत, सरकार की ओर से जारी हुआ आंकड़ा

जरूरी नहीं ऐसी स्थिति में ग्रोथ हो
तीन साल पहले जीएसटी की शुरुआत हुई थी। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को उस सूरत में कंपनसेशन देने का वादा किया गया था कि अगर राज्य सरकार को 14 फीसदी जीएसटी कलेक्शन ग्रोथ ना होने के कारण राजस्व की हानि होती है। केंद्र के एक अधिकारी के अनुसार सरकार कंपनसेशन देने से पीछे नहीं हट रही है, लेकिन क्या इस एक अप्रत्याशित घटना की श्रेणी में नहीं रखना चाहिए, जो किसी के हाथ में नहीं है? यह एक तरह का एक्ट ऑफ गॉड है।

Reliance Rights Issue की Share Market में धमाकेदार Entry, 690 रुपए पर Share हुआ List

मई में इतना हुआ जीएसटी कलेक्शन
शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार मई में जीएसटी संग्रह 62,000 करोड़ रुपए से अधिक हुआ है। जो कि अप्रैल के मुकाबले दोगुना है, लेकिन एक साल पहले की तुलना में 38त्न कम है। जीएसटी कलेक्शन में इस उछाल का एक बड़ा हिस्सा अप्रैल है। क्योंकि सरकार ने अप्रैल में जीएसटी फाइलिंग की सीमा को मई में खिसका दिया गया है। वहीं वास्तविक आंकड़ों का पता कुछ महीनों के बाद ही पता चल सकेगा।

सरकार ने इस स्कीम के बदले नियम, रुपया निकालने की राह की और आसान

राज्य सरकारों के टैक्सेस को नहीं हुआ नुकसान
सूत्रों के अनुसार अप्रैल और मई के दौरान जीएसटी कलेक्शन लगभग 45त्न मासिक औसत रहा है, क्या राज्यों के लिए 114त्न की मांग करना उचित है? वहीं दूसरे सूत्र के अनुसार राज्यों के वैट, उत्पाद शुल्क और संपत्ति कर संग्रह का नुकसान नहीं हुआ है। जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च में सुझाव दिया था कि जीएसटी परिषद बाजार के उधार के विकल्प को भी देख सकती है। शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इसे इंगित किया है।

Good News : इस साल Onion Price में नहीं होगा इजाफा, Govt ने बनाया कुछ इस तरह का Plan

केंद्र सरकार नहीं है ऐसा स्थिति
वहीं राज्य के एक वित्त सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जीएसटी परिषद को मुआवजे की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। वहीं वित्त सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार तकनीकी रूप से गलत नहीं है। केंद्र सरकार मौजूदा समय में भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। एक राज्य के वित्त मंत्री ने माना कि जीएसटी कलेक्शन में 14त्न वार्षिक वृद्धि हासिल करने में विफल रहने पर केंद्र के लिए क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं हो सकता है। लॉकडाउन से पहले भी बड़े पैमाने पर अंतर था क्योंकि 14त्न की वृद्धि का आश्वासन दिया गया था। अंतर से आर्थिक स्थिति बढ़ेगी।

Hindi News / Business / Economy / GST Compensation को लेकर Central Govt ने थामा Act of God का दामन

ट्रेंडिंग वीडियो