पूजा में इस्तेमाल कि जाने वाली सुपारी छोटी होती और पूजा विधान में देवी-देवताओं के आहवान और यज्ञ में स्थापना कर पूजन किया जाता है।
•Feb 11, 2019 / 10:05 am•
नितिन शर्मा
नई दिल्ली। धार्मिक कार्यों के दौरान सुपारी का इस्तेमाल विशेष तौर पर किया जाता है और इससे लाभ प्राप्त होता है। माना जाता है कि इसके इस्तेमाल के बगैर पूजा कार्य प्रारंभ ही नहीं होते हैं। पूजा में इस्तेमाल कि जाने वाली सुपारी छोटी होती और पूजा विधान में देवी-देवताओं के आहवान और यज्ञ में स्थापना कर पूजन किया जाता है। सुपारी के संदर्भ में कहा जाता है कि इसे जीवंत देवता का स्थान प्राप्त है।
Hindi News / Dus Ka Dum / देवताओं का प्रतीक होती है सुपारी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल जल्द मिलेगा लाभ