461 केंद्रों की हुई टैगिंग
डूंगरपुर जिले में 10 खंड हैं। जिसमें 22 सीएचसी,3 यूपीएचसी, 63 पीएचसी एवं 409 सब सेंटर शामिल है। इसी तरह एक मेडिकल कॉलेज डूॅगरपुर व जिला अस्पताल सागवाडा हैं। जिसमे 92.57 प्रतिषत कार्य सम्पन्न हो चुका है जिले में 498 केंद्रों मे से 461 केंद्रों की जियो टैगिंग कर दी है इसी तरह मां वाउचर योजना से जुड़े अल्ट्रा साउंड केन्द्रों की जियो टैगिंग की गई है।
यह भी पढ़ें – Good News : डिप्टी सीएम दिया कुमारी का तोहफा, पीएम मातृ वंदना योजना में 1 सितम्बर से बढ़ी राशि क्या है स्वास्थ्य पटल पोर्टल
स्वास्थ्य पटल पोर्टल
राजस्थान सरकार का एकीकृत पोर्टल है, जिस पर सभी जिलों के आंकड़ें आदि दर्ज है। इस पर मौसमी बीमारियों, एमसीएचएम, आरसीएच क्विज, पीएमएसएमए, ओडीके एप, चाइल्ड हेल्थ आदि की डिटेल आदि संधारित की जाती है। इसके जरिए राज्यस्तर से मॉनिटरिंग भी जाती है। अब इस पर राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र ऑनलाइन देखे जा सकेंगे।