मोरन नदी बना राज्य के लिए नजीर
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मोरन नदी इस क्षेत्र की जीवन रेखा है। ग्रामीणों ने जनसहयोग से इसका पुनरुद्धार कर एक मिसाल पेश की है। यह उदाहरण पूरे राज्य के लिए प्रेरणा है, जिसे अन्य जिलों में भी अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने पारंपरिक जलस्रोतों जैसे कुएं, तालाब, और बावड़ियों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में जल संरक्षण के बड़े काम हो रहे हैं। खडग़दा के ग्रामीणों ने जल संरक्षण में जन भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। केंद्र सरकार राजस्थान की 11 नदियों को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए 70 हजार करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी।
CM ने डूंगरपुर को दी विकास की सौगातें
सीएम भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर जिले के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। जिले में 44 करोड़ की लागत से शिल्पग्राम का निर्माण होगा, जिससे वागड़ क्षेत्र में छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं। डूंगरपुर के लिए 1500 करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिनसे रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को जोड़कर विकास कार्य किए जाएंगे। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार भी बढ़ेगा। भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल में 47 हजार नियुक्तियां दी हैं और 81 हजार पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी किया है। समयबद्ध परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने CM भजनलाल की तारीफ की
केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदियों को जोड़ने के सपने को साकार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की 11 नदियों को जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है। इससे प्रदेश के सूखे क्षेत्रों में हरियाली आएगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मोरन नदी प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार करने की सलाह देते हुए पाटिल ने केंद्र से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, मंत्री सीआर पाटिल ने मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ करते हुए कहा कि, भजनलाल जी कह रहे थे कि वो 2 बजे सोते हैं और 6 बजे उठ जाते हैं, लेकिन मैंने उनको कई बार देखा है कि उनका दिमाग प्रदेश की जनता के लिए नींद में भी चलता रहता होगा। मोदी साहब ने अगर उनका चयन किया है तो परख के ही किया है, जरूर उनमें कुछ बात है।