शिक्षकों को मिलेगी कार्बन प्रति
परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थियों से ओएमआर की मूल प्रति संग्रहित करनी है, जबकि कार्बन प्रति व प्रश्नपत्र परीक्षार्थी को देने होंगे । परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षकों एवं परिवीक्षकों को लॉटरी सिस्टम से कक्ष आवंटन परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व किया जाएगा। परीक्षा प्रश्नपत्र बुकलेट के 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट तथा पांचवें गोले को भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट अर्थात कुल 100 मिनट का समय दिया जाएगा। यह भी पढ़ें – मिसाल : सरकारी विद्यालय को दान की 20 लाख रुपए कीमत की भूमि, खुशी से झूमे लोग प्रश्न को हल न करने पर पांचवां विकल्प टिक करें
यदि परीक्षार्थी कोई प्रश्न को हल नही करना चाहता है तो उसे ई अर्थात पांचवें विकल्प वाले गोले को काला करना है। ऐसा नही करने पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी कुल प्रश्नों में 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच गोलों में से किसी भी गोले को काला नहीं करता है तो वह अयोग्य घोषित होगा।