मृतक विमला, गुड़िया व पिंका के माता-पिता ने बताया कि उनकी आठ वर्षीय बेटी विमला को दो दिन बुखार आया। परिजनों ने झाड़ फूंक व अस्पताल से उपचार दोनों करवाया। 24 अक्टूबर को बेटी विमला की मृत्यु हो गई। विमला की मौत को परिवार भूला भी नहीं था कि उसके एक सप्ताह के भीतर ही उनकी दूसरी बेटी चार वर्षीय गुड़िया को भी दो दिन तक बुखार आया और 30 अक्टूबर को उसकी भी मौत हो गई।
पांच नवंबर को सबसे छोटी बेटी दो वर्षीय पिंका ने दोनों बहनों की तरह दो दिन बुखार के बाद दम तोड़ दिया। दीपावली से पहले 12 दिनों के भीतर तीन बेटियों की मौत ने परिवार व क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया। सबके मन में एक ही प्रश्न कि आखिरकार एक के बाद एक तीन बेटियों की मौत भला कैसे हुई।