scriptमोडिफॉय मिनी टैंकर से हो रही थी तस्करी, 494 किलो डोडा चुरा जब्त, चालक गिरफ्तार | Action on Doda Chura of Dungarpur Police | Patrika News
डूंगरपुर

मोडिफॉय मिनी टैंकर से हो रही थी तस्करी, 494 किलो डोडा चुरा जब्त, चालक गिरफ्तार

डूंगरपुर. पुलिस ने सोमवार रात को नाकाबंदी के दौरान एक मोडिफॉय मिनी टैंकर से लाखों रुपयों का डोड़ा चुरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।

डूंगरपुरMar 23, 2022 / 10:52 am

Harmesh Tailor

मोडिफॉय मिनी टैंकर से हो रही थी तस्करी, 494 किलो डोडा चुरा जब्त, चालक गिरफ्तार

मोडिफॉय मिनी टैंकर से हो रही थी तस्करी, 494 किलो डोडा चुरा जब्त, चालक गिरफ्तार

डूंगरपुर. पुलिस ने सोमवार रात को नाकाबंदी के दौरान एक मोडिफॉय मिनी टैंकर से लाखों रुपयों का डोड़ा चुरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सवाईङ्क्षसह सोढी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हवालात से भागे बंदी का तीसरे दिन भी नही लगा सुराग
डूंगरपुर. सदर थाने की हवालात से दो दिन पहले भागे बंदी का तीसरे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नही मिला। थाना अधिकारी दिलीप दान ने बताया कि बंदी तुषार कोटेड़ की छानबीन को लेकर कोतवाली व सदर पुलिस की टीमें बनाई गई है। टीमें बंदी के घर के आस पास व हाइवे पर तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक बंदी का कोई सुराग नही मिला है। गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक के सदर थाने के निरिक्षण को लेकर २० मार्च को बंदीगृह की साफ सफाई की जा रही थी। इस दौरान आम्स एक्ट में गिरफ्तार पाल देवल निवासी तुषार कोटेड़ संतरी को धक्का मार कर थाने के लोहे के गेट से कुद कर भाग गया था। सोमवार रात को बांसवाड़ा मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान बांसवाड़ा मार्ग की ओर से एक मिनी टैंकर आया। पुलिस ने टैंकर को रोककर चालक से पूछताछ की। इस पर चालक घबरा गया। टैंकर की तलाशी लेने पर अंदर प्लास्टिक के कट्टे निकले। कट्टों को खोलकर देखा तो, अंदर डोडा चुरा पाया गया। इस पर पुलिस ने चालक उमरालाई जागीर बाड़मेर निवासी जयराम(28) पुत्र भागचंद्र विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टैंकर को लेकर थाने पर आई। टैंकर से कुल 29 कट्टे निकाले। इन कट्टों में कुल 494 किलोग्राम डोड़ा चुरा भरा हुआ था। पुलिस के अनुसार जब्तशुदा डोडा चुरा का बाजार मूल्य करीब 11 लाख रुपए आंका जा रहा है। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल मनसुखलाल, कांस्टेबल सिद्धराज ङ्क्षसह, विजयपाल ङ्क्षसह, लोकेन्द्र ङ्क्षसह व गणपतदान मौजूद थे।
टैंकर में दो थे पाटेशन
थानाधिकारी ने बताया कि तस्करों ने मिनी टैंकर को मोडिफाय किया है। टैंकर में दो पाटेशन बने हुए थे। एक पाटेशन में ऑयल व दूसरे में डोडा चुरा भरा हुआ था।
जोधपुर ले जाने मिले थे 45 हजार रुपए
थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि आरोपी चालक को मुख्य तस्कर ने डोडा चुरे से भरा मिनी टैंकर मध्यप्रदेश से जोधपुर ले जाने सौंपा था। इसकी एवज में 45 हजार रुपए देना तय हुआ था।

Hindi News / Dungarpur / मोडिफॉय मिनी टैंकर से हो रही थी तस्करी, 494 किलो डोडा चुरा जब्त, चालक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो