scriptCET 2024 : परीक्षा 27-28 सितंबर को होगी, जानें कैसा रहेगा ड्रेस कोड | Rajasthan Common Eligibility Test Graduation level on 27-28 September know what will be dress code | Patrika News
डूंगरपुर

CET 2024 : परीक्षा 27-28 सितंबर को होगी, जानें कैसा रहेगा ड्रेस कोड

CET 2024 Update : समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 27-28 सितंबर को होगी। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। जानें कैसा रहेगा ड्रेस कोड?

डूंगरपुरSep 26, 2024 / 02:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Common Eligibility Test Graduation level on 27-28 September know what will be dress code

File Photo

CET 2024 Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 27 एवं 28 सितंबर को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 29 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। दो दिन में चार पारियों में प्रस्तावित परीक्षा में हर पारी में 10344 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा के लिए 15 सरकारी एवं 14 गैर सरकारी केन्द्र पंजीकृत किए हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों को तय ड्रेस कोड में आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर डेढ़ घंटे पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा के लिए बुधवार सुबह प्रश्न पत्र डूंगरपुर पहुंच गए हैं तथा उन्हें पुलिस की निगरानी में स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रख दिया है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह अपार है। परीक्षा में डूंगरपुर जिले से बाहर के भी अभ्यर्थी शामिल होंगे।

फेक्ट फाइल

1- 10344 परीक्षार्थी हर पारी में खेलेंगे।
2- 04 पारियों में होगी इम्तिहान।
3- पहली पारी सुबह 9 से 12 एवं दूसरी पारी 3 से 6 बजे होगी परीक्षा।
4- 34 पेपर कॉडिनेटर किए हैं नियुक्त।
5- 44 पर्यवेक्षक करेंगे निगरानी।
6- 29 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक देंगे सेवाएं।
यह भी पढ़ें –

Good News : रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे केट परीक्षार्थी, निर्देश जारी

यह रहेगा ड्रेस कोड

1- पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट-टी-शर्ट एवं हवाई चप्पल या स्लीपर पहनेंगे।
2- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनेंगी। बालों में साधारण रबर बैंड ही लगाएगी।
3- परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी।
4- परीक्षार्थियों परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धप का चश्मा, बैल्ट, बैग, हेयर-पिन, ताबीज, कैप, हैट, स्कार्प, स्टॉल, शाल मफलर आदि पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Hindi News / Dungarpur / CET 2024 : परीक्षा 27-28 सितंबर को होगी, जानें कैसा रहेगा ड्रेस कोड

ट्रेंडिंग वीडियो