फेक्ट फाइल
1- 10344 परीक्षार्थी हर पारी में खेलेंगे।2- 04 पारियों में होगी इम्तिहान।
3- पहली पारी सुबह 9 से 12 एवं दूसरी पारी 3 से 6 बजे होगी परीक्षा।
4- 34 पेपर कॉडिनेटर किए हैं नियुक्त।
5- 44 पर्यवेक्षक करेंगे निगरानी।
6- 29 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक देंगे सेवाएं।
यह रहेगा ड्रेस कोड
1- पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट-टी-शर्ट एवं हवाई चप्पल या स्लीपर पहनेंगे।2- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनेंगी। बालों में साधारण रबर बैंड ही लगाएगी।
3- परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी।
4- परीक्षार्थियों परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धप का चश्मा, बैल्ट, बैग, हेयर-पिन, ताबीज, कैप, हैट, स्कार्प, स्टॉल, शाल मफलर आदि पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।