scriptLooteri Dulhan: शादी के 18वें दिन दूल्हा को झटका, लाखों रुपए और जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार | Looteri Dulhan: bride absconded with lakhs of rupees and jewellery in Dungarpur, Rajasthan | Patrika News
डूंगरपुर

Looteri Dulhan: शादी के 18वें दिन दूल्हा को झटका, लाखों रुपए और जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार

शादी के चंद समय में ही दुल्हन के जेवरात व रुपए लेकर भागने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दी है।

डूंगरपुरJan 16, 2025 / 03:12 pm

Suman Saurabh

bride absconded with lakhs of rupees and jewellery in Dungarpur, Rajasthan

Demo Photo

डूंगरपुर। सागवाड़ा थाना क्षेत्र के कोकापुर गांव में शादी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने के बाद शादी के चंद समय में ही दुल्हन के जेवरात व रुपए लेकर भागने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में तीन जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट में कोकापुर निवासी वासुदेव पुत्र गोविन्द पाटीदार ने बताया कि शादी के मामले में गांव का प्रकाश नाई उसके पास आया और शादी करवाने की बात कही। इसके बदले चार लाख रुपए लेने की बात कही। इस पर रजामंदी के बाद 23 फरवरी 2024 को विवाह वडोदरा (गुजरात) निवासी सीमा पुत्री जगदीश प्रजापति से हुआ।

संबंधित खबरें

4 लाख रुपए व जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन

शादी के बाद दो लाख रुपए बागीदौरा निवासी कल्पना पत्नी मांगीलाल के खाते में व दो लाख कल्पना के हाथ पर दिए। विवाह के दौरान दुल्हन सीमा को सोने की नथ, चांदी के पायजेब, सोने का मंगलसूत्र आदि जेवरात दिए थे। शादी के दो दिन बाद दुल्हन सीमा अपने पीहर वडोदरा गई। पीहर में 16 दिन रहने के बाद सीमा ससुराल वापस आई। इस दौरान सीमा ने अपने साथियों के साथ षडयंत्र रचा और 26 मार्च 2024 को सीमा घर से जेवरात लेकर भाग गई। जब इस संबंध में प्रकाश व कल्पना से सीमा के बारे में बातचीत की तो, वे दोनों डराने लगे और वडोदरा में दहेज का केस लगाकर फंसाने की धमकी दी।

पुलिस पर आरोप

प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि मामले की जानकारी सरोदा पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 24 मई 2024 को पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा। अब पीड़ित पक्ष ने सागवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने कोकापुर निवासी प्रकाश पुत्र मोगा नाई, वडोदरा निवासी सीमा पुत्री जगदीश प्रजापति व बागीदौरा निवासी कल्पना पत्नी मांगीलाल के खिलाफ मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं।

Hindi News / Dungarpur / Looteri Dulhan: शादी के 18वें दिन दूल्हा को झटका, लाखों रुपए और जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार

ट्रेंडिंग वीडियो