इंसाने में ये संक्रमण संक्रमित मच्छर काटने या पक्षी को खाने से फैलता है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि डब्ल्यूएनवी को अन्य संक्रमित जानवरों, उनके रक्त या टिशूज के संपर्क में आने पर भी ये फैल सकता है।
ये बीमारी ट्रांसप्लासेंटल (गर्भवती से बच्चे में) में भी होने की संभावना होती है। हालांकि, अभी तक सीधे संपर्क से इस बीमारी के होने के क्लू नहीं नहीं मिले हैं। लेकिन संक्रमित के खून की जांच करने वाले लैब वर्कर्स में WNV ट्रांसमिशन की की संभावना रहती है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, थकान और शरीर में दर्द, मितली, उल्टी, कभी-कभी त्वचा पर लाल चकत्ते (शरीर के धड़ पर) और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं। अधिक गंभीर बीमारी के लक्षणों में सिरदर्द, तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, स्तब्ध हो जाना, भटकाव, कोमा, कंपकंपी, ऐंठन, मांसपेशियों में कमजोरी और लकवा शामिल हैं। आमतौर पर 3 से 14 दिन तक ऐसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
ये बीमारी किसी को भी किसी उम्र में भी हो सकती है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उनमें गंभीरता ज्यादा नजर आ सकती है। 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में जोखिम ज्यादा होगा।
1. वेस्ट नाइल वायरस (WNV) से बचने के लिए मच्छरों से बचाव जरूरी है।
2. पानी आदि का जमाव न होने दें।
3. घास-फुस आदि में मच्छर जहां ज्यादा हों वहां रिप्लेसमेंट का प्रयोग करें।
4. मच्छरदानी का प्रयोग करें।
5. चिकन या अन्य पक्षियों के सेवन से बचें।