भौंहों के बीच नाक की हड्डी जहां से शुरू होती है उसके जोड़ पर, भौंहों के आखिरी कोने पर, सिर के बीच, सिर के पीछे जहां गर्दन के पास रीढ़ की हड्डी शुरू होती है एवं कान के बीच दोनों गड्ढों वाले प्रेशर प्वांइट्स को दबाने से सिरदर्द में लाभ मिलेगा। इन्हें दिन में तीन—चार बार दबाना चाहिए।
निलोफर शाह, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट
ये भी पढ़ें: इन एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स को दबाने से दांतों के दर्द में मिलेगा आराम
ये भी पढ़ें: हर्पीज, बैक्टीरिया और डैंड्रफ के संक्रमण का आंखों पर होता है असर