पेट की जलन सीने से गले तक पहुंची है और ये गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) के रूप में जाना जाता है। ये जलन जब फूड पाइप को बार-बार इफेक्ट करती है तो इससे गले की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती हैं। इससे ओओसोफेगल कैंसर का खतरा बढ़ता है।
मायोक्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार अगर आपको एसिड रिफ्क्स की समस्या के बाद अपना थूक घोंटने में भी परेशानी होने लगे तो इसे नजरअंदाज बिलकुल न करें। ये कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर किसी चीज को निगलने में कठिनाई हो रही हो या सीने में दर्द, दबाव के साथ आपकी पाचन क्षमता दिन पर दिन बिगड़ रही है तो ये संकेत कैंसर के हैं।
गंभीर स्थिति में बिगड़ी हुई खांसी, कर्कश आवाज और गले में खराश, अचलासिया (मांसपेशियों की स्थिति) या साइनस संक्रमण जैसे लक्षण भी नजर आने लगते हैं। अगर आपके शरीर में ऐसे कोई भी अनयूज़वल लक्षण नजर आ रहे तो इसे इग्नोर न करें और नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।