जिले की सीमा से लगे गांव के आसपास दो जंगली हाथियों के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत
वन अमला गांवों में मुनादी कराकर सुरक्षित रहने दे रहा समझाइशडिंडौरी. सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र डिंडोरी की अनूपपुर से लगी सीमा पर पिछले दो दिनों से दो जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गस्त शुरू कर दी है। साथ ही हाथी […]
वन अमला गांवों में मुनादी कराकर सुरक्षित रहने दे रहा समझाइश
डिंडौरी. सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र डिंडोरी की अनूपपुर से लगी सीमा पर पिछले दो दिनों से दो जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गस्त शुरू कर दी है। साथ ही हाथी मित्र दल का सहयोग भी लिया जा रहा है। फिलहाल हाथियों का जमावड़ा तुलरा के जंगल में बना हुआ है। जंगली हाथियों के मूवमेंट के मद्देनजर वन विभाग ने पुलिस और राजस्व विभाग को भी सचेत कर दिया है। वहीं प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी प्रशिक्षु भारतीय वन अधिकारी धु्रव श्रीवास्तव ने जंगली क्षेत्र में कम ऊंचाई से गुजर रही विद्युत लाइन से जंगली हाथियों को होने वाले संभावित खतरे के चलते रात में विद्युत आपूर्ति को बंद करने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को पत्र लिखा है जिसमें वन क्षेत्रों ग्राम, बसनिया, कलापड़रिया, नारायणडीह, टिकरी पिपरी, रामगूड़ा, बासीदेवरी, रानीबुढ़ार, अझवार, सुरखी, शाहपुर, जोगीटिकरिया, देवरा क्षेत्र में विद्युत लाइन सुधार के निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों जंगली हाथियों ने छत्तीसगढ़ से पलायन कर प्रदेश में आमद दी है। वन परिक्षेत्र डिंडोरी में इनके आने की संभावना के चलते ग्रामीणों को घरों में अकेले न रहने की सलाह दी गई है। वन अमले ने मुनादी कराकर क्षेत्र में जंगल किनारे निवासरत परिवारों को रात में सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों को अपने अपने घरों में महुआ लाहन समेत अन्य किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ न रखने की समझाइश भी वन अमला मुनादी कर दे रहा है। प्रभारी रेंज ऑफीसर आईएफएस धुव्र श्रीवास्तव ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने चौबीस घंटे पांच सदस्यीय टीम तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों को आवश्यक समझाइश देकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही आपात स्थिति से निपटने पुलिस, राजस्व, विद्युत और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।
Hindi News / Dindori / जिले की सीमा से लगे गांव के आसपास दो जंगली हाथियों के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत