scriptमध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों से थाली धुलवाने पर की कार्रवाई | Action taken against children for washing plates after mid day meal | Patrika News
डिंडोरी

मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों से थाली धुलवाने पर की कार्रवाई

प्रधानाध्यापक, जनशिक्षक एवं तीन रसोइयों को नोटिस जारीडिंडौरी. मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों से थाली धुलवाने का मामला प्रकाश में आने के बाद अब जांच शुरू हो गई है। जिला पंचायत सीइओ ने प्राथमिक शाला हर्रा के प्रधानाध्यापक, जनशिक्षक एवं तीन रसोइयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रधानाध्यापक को जारी नोटिस में उल्लेख […]

डिंडोरीJan 19, 2025 / 04:31 pm

Prateek Kohre

प्रधानाध्यापक, जनशिक्षक एवं तीन रसोइयों को नोटिस जारी
डिंडौरी. मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों से थाली धुलवाने का मामला प्रकाश में आने के बाद अब जांच शुरू हो गई है। जिला पंचायत सीइओ ने प्राथमिक शाला हर्रा के प्रधानाध्यापक, जनशिक्षक एवं तीन रसोइयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रधानाध्यापक को जारी नोटिस में उल्लेख किया गया कि प्राथमिक शाला में अध्ययनरत छात्रों से बर्तन धुलने का मामला संज्ञान में आया है। जबकि शासन के आदेशानुसार विद्यालय में छात्रों को गर्म रूचिकर भोजन प्रदाय करने के निर्देश हैं। कार्यक्रम की सघन मॉनीटरिंग करने का दायित्व प्रधानाध्यापक का है। छात्रों से बर्तन धुलाने का कृत्य अशोभनीय है तथा शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता है। सीइओ ने प्रधानाध्यापक, जन शिक्षक एवं तीन रसोइयों से तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है।

Hindi News / Dindori / मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों से थाली धुलवाने पर की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो