किशोरियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
ग्रामीणों ने आरोपी को पकडकऱ किया पुलिस के हवालेडिंडौरी. शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरियों के साथ्ंा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया था, लेकिन इस बीच कथित वीडियो में आरोपी ने पूर्व में भी किशोरियों के अपहरण […]
ग्रामीणों ने आरोपी को पकडकऱ किया पुलिस के हवाले
डिंडौरी. शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरियों के साथ्ंा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया था, लेकिन इस बीच कथित वीडियो में आरोपी ने पूर्व में भी किशोरियों के अपहरण और उनको बेचने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गये और अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति किशोरियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। सूचना पर डायल 100 वाहन में पुलिस ग्राम पहुंची तो पता लगा कि किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए नदी गई थी। जहां पर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया था । पुलिस के पहुंचने तक ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर रखा था। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल पटेल निवासी सिहोरा जबलपुर का होना बताया है। युवक सीएम राइज स्कूल करकेली में ठेकेदार के पास काम करने गया था, जिसकी दिमागी हालात ठीक नहीं होने से ठेकेदार ने घर जाने बस में बिठाया था, जो शहपुरा में उतर गया था। इस दौरान उसने किशोरियों से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक को पकडकऱ वीडियो बनाया था। जिसमें उसने किसी अभिषेक महोबिया नामक व्यक्ति के साथ कुंडम से बच्चों का अपहरण करके जबलपुर के व्यक्ति को 1.50 लाख रुपए में बेचने की बात कही थी। वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग हरकत में आ गया। पुलिस आरोपी राहुल की हिस्ट्री भी खंगाल रही है। आरोपी के वीडियो में कही गई बातों की शहपुरा व कुंडम पुलिस तस्दीक करने में जुटी हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Hindi News / Dindori / किशोरियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस